चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों का सेलिब्रिटी को बुलाना सामान्य बात है। देश में इस दौरान लोकसभा चुनाव 2019 हो रहा है और इसमें सेलिब्रटी को शामिल करना एक बहस का मुद्दा होता है। सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ पहले है से ही इन चुनावों के दौरान सरकार की योजना का प्रमोशन करने के लिए रडार पर हैं। चुनाव आयोग ने इस सीरियल के प्रोड्यूसर्स से इस पर जवाब मांगा है।
सीरियल ‘भाबीजी घर पर है‘ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली सुभांगी अत्रे ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कई राजनीतिक पार्टियों ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए बुलाया। वे देश के कई हिस्सों में एक पॉपुलर चेहरा बन गई हैं। उन्होंने कहा,’ वे कई अलग-अलग पार्टियों से थे और सभी पूरे देश से हैं, लेकिन उनमें से ज्यादा उत्तर प्रदेश और छोटे शहरों से थे क्योंकि मेरा केरेक्टर वहां पॉपुलर हैं।’
सुभांगी अत्रे ने कहा
हर चुनावी सीजन में, लोगों को प्रभावित करने वाले टीवी एक्टर को चुनाव प्रचार के लिए बहुत ज्यादा फीस देकर बुलाया जाता है, लेकिन मैं कभी इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं। टीवी कलाकारों का बॉलीवुड के कलाकारों से लोगों को तक अधिक पहुंत और प्रभाव होता है। मैं राजानीति और कुछ नेताओं को फॉलो करती हूं और कई बार उनके बारे में ट्वीट भी करती हूं। लेकिन किसी राजनीतिक पार्टी या प्रत्याशी के लिए औपचारिक प्रचार करना बिल्कुल अलग बात है और जिसे वो बिल्कुल भी नहीं करना चाहती हैं।
चैनल देगा जवाब
हालांकि, सुभांगी अत्रे ने सीरियल के खिलाफ एक्शन लेने वाले चुनाव आयोग पर और सीरियल में सरकार की योजनाओं को प्रमोट करने पर कुछ नहीं बोला। इतना ही नहीं उन्होंने विवादित कटेंट को प्रोड्यूसर द्वारा हटाने पर भी कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि चैनल ने इस मामले पर काम कर रहा है। बतौर एक्टर इस पर वह अभी कुछ नहीं कह सकती हैं।
यहां देखिए भाबीजी घर पर हैं ने 1000 एपिसोड पूरे होने पर मनाया जश्न….