भाभीजी घर पर हैं फेम सौम्या टंडन के घर में लगी आग, तस्वीर पोस्ट कर कुछ ऐसे दी फैंस को जानकारी

वहीं, दूसरी ओर सौम्य टंडन के फैंस उनको लेकर परेशान होते हुए भी नजर आएं। लेकिन सौम्य ने उन्हें बताया कि इस हादसे से किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है और सभी घरवाले सुरक्षित है।

  |     |     |     |   Updated 
भाभीजी घर पर हैं फेम सौम्या टंडन के घर में लगी आग, तस्वीर पोस्ट कर कुछ ऐसे दी फैंस को जानकारी

एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना भाभीजी घर पर हैं फेम सौम्या टंडन के घर घटी है। एक्ट्रेस के घर कल रात आग लग गई थी, जिसके चलते कुछ चीजे जलकर रख हो गई। अपने घर में लगी आग की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने फैंस को सुरक्षा का एक पाठ पढ़ाया है। यह पूरी घटना कल रात तब हुई जब सौम्या सो रही थी और मच्‍छर मारने वाले कॉयल जलाकर रखा हुआ था। चूंकि वो खाली था, इसने आग पकड़ लिया और धीरे-धीरे करके आग पूरे घर में फैल गई।

इस हादसे के बारे में एक्ट्रेस सौम्या ने फोटो शेयर करते हुए लिखा,’ मेरे घर में आग लग गई। इस हादसे से मैंने तीन चीजें सीखी है। पहली ये कि बेड के पास कभी भी मच्‍छर मारने वाले कॉयल जलाकर नहीं सोए। जब लिक्विड खत्म हो जाए तो उसे स्विच में लगाकर न छोड़े। दूसरी बात ये कि कभी भी प्लग का कनेक्शन लूज नहीं होना चाहिए और तीसरी लेकिन महत्वपूर्ण कि आग बुझाने वाले उपकरणों का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्‍हें खरीदकर रखना चाहिए और चलाना भी सीखें। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट किया- बहुत सारी गलतियां, इतनी जल्दबाजी की गईं।

यहां देखिए सौम्य टंडन द्वारा शेयर की गई तस्वीर…

वहीं, दूसरी ओर सौम्य टंडन के फैंस उनको लेकर परेशान होते हुए भी नजर आएं। लेकिन सौम्य ने उन्हें बताया कि इस हादसे से किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है और सभी घरवाले सुरक्षित है। कुछ वक्त पहले सौम्या टंडन ने अपने बेटे का बेहद ही प्यार नाम मिरान टंडन सिंह रखा था। अपने बेटे का नाम चुनने के लिए एक्ट्रेस ने अपने फैंस से मदद मांगी थी। इसी के चलते एक फैंस के सुझाव के बाद ये नाम सौम्या टंडन ने तय किया। वैसे आपको बताते चलें कि मिरान एक परशियन शब्द है जिसका मतलब है राजाओं का राज।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: दीपाक्षी शर्मा

सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

deepakshi.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply