Bhabiji Ghar Par Hain: कोरोना काल में शुरू हुई ‘भाभीजी घर पर हैं’ की शूटिंग, शुभांगी आत्रे ने कहीं ये बातें

महाराष्ट्र सरकार के अनुमति के बाद मुंबई में टीवी सीरियल की शूटिंग शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, गुड़िया हमारी सभी पे भारी, हप्पू की उल्टन पल्टन और भाभीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) की शूटिंग आज से शुरू हो गई है।

महाराष्ट्र सरकार के अनुमति के बाद मुंबई में टीवी सीरियल की शूटिंग शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, गुड़िया हमारी सभी पे भारी, हप्पू की उल्टन पल्टन और भाभीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। इन सीरियल्स के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई जहां हमारे चहिते कलाकार अंगूरी भाभी, विभूति नारायण मिश्रा, मनमोहन तिवारी और हप्पू सिंह सेट पर शूटिंग की तैयारी करते आये नजर।

शुभांगी आत्रे (Shubhangi Atre) उर्फ़ अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) ने कहा कि, “मुझे बहुत खुश हूं कि हम फिर से सेट पर आ गए है और नए एपिसोड्स शूट करने वाले है। अभी तो यहां बहुत कम लोग है इसलिए बहुत अजीब लग रहा है। हमने शो के पाहिले एपिसोड्स के लिए गणेशजी आरती शूट की है। सेट को पूरा सैनीटाइज किया गया है। और हम मास्क पहनकर शूट कर रहे है।”

शुभांगी आत्रे ने आगे कहा-“मैं यहीं पास में रहती हूं इसलिए मैंने घर से तैयार होकर आई थी। मैंने मेरा मेकअप खुद किया है। ऐसे माहौल में काम करने का एक्सपीरियंस बिलकुल अलग लेकिन जल्द इसकी भी आदत हो जाएगी।”

वहीं योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) उर्फ़ हप्पू सिंह ने कहा, “मुझे लॉकडाउन में शो की और मेरे किरदार की बहुत याद आई। मेरे बहुत सारे फैंस पूछा करते थे, ‘दरोगा जी कब वापस आओगे? तो लो मैं आ गया! पहले दिन सेट पर अभूत अलग लग रहा था। हमने फर्स्ट एपिसोड्स के लिए गणेश आरती शूट की है। मैंने वाकई में अपनी मूछे और इस बड़े पेट को बहुत मिस किया है।