खतरा खतरा खतरा के सेट पर हर्ष लिम्बचिया ने मनाया भारती सिंह का बर्थडे, तस्वीरों में देखिए कपल की मस्ती

भारती सिंह (Bharti Singh) का आज यानी 3 जुलाई को बर्थडे (Birthday) है, लेकिन इससे पहले ही उनके पति हर्ष लिम्बचिया (Haarsh Limbachiyaa) ने उनका बर्थडे बेहद ही शानदार तरीके से खतरा खतरा खतरा के सेट पर मनाया।

हर्ष लिम्बचिया ने मनाया भारती सिंह का बर्थडे (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाली भारती सिंह (Bharti Singh Birthday) का आज जन्मदिन है। भारती का जन्म 3 जुलाई 1986 को आज ही के दिन अमृतसर में हुआ था। ऐसे में उनके जन्मदिन से पहले भारती सिंह के पति हर्ष लिम्बचिया (Haarsh Limbachiyaa) ने उन्हें एक बड़ा सरप्राइज दिया। हर्ष ने भारती के लिए शो खतरा-खतरा-खतरा (Khatra Khatra Khatra) के सेट पर एक सरप्राइज बर्थडे पार्टी थ्रो की थी। पार्टी से जुड़ी कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर भारती सिंह (Bharti Singh Birthday Celebrate) के बर्थडे पार्टी से जोड़ी जो तस्वीरें वायरल हो रही है, उसमें डांसर पुनीत पाठक, राघव जुयाल और धर्मेश येलांडे भी शामिल होते नजर आएं हैं। इतना ही नहीं सभी लोगों ने मिलकर ‘छोटे तेरा बर्थडे आया’ सॉन्ग पर डांस भी किया। पार्टी की जो तस्वीरें सामने आई है उसमें भारती अपने दोस्तों के साथ खूब एंजॉय करती दिखी हैं।

यहां देखिए हर्ष लिम्बचिया का पोस्ट

इसके अलावा एक इंटरव्यू में हर्ष लिम्बचिया ने बताया था,’ मैं हमेशा भारती (सिंह) को सरप्राइज करना पसंद करता हूं और उन्हें स्पेशल महसूस कराने के लिए सभी तरीके अपनाता हूं। पिछले साल मैंने उसका नाम अपने सीने पर रख लिखवाया था। इस साल, दुर्भाग्य से हम उसके जन्मदिन पर शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने उसके लिए कुछ भी प्लेन नहीं किया। मेरे पास उसके लिए कुछ खास है जोकि मैंने 2 जुलाई के लिए सोच रखा है लेकिन अगर मैं आप लोगों को बताऊं तो यह सरप्राइज की बात नहीं रहेगी। तो मेरे इंस्टाग्राम पोस्ट को देखते रहिए आप लोग बाकी चीजों को जानने के लिए।,’

यहां देखिए बर्थडे सेलिब्रेशन की एक और तस्वीर…

यहां देखिए भारती सिंह से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।