बिग बॉस 12: दीपिका कक्कर ने सोमी खान को बनाया कैदी, तो घटिया कह कर बुलाया

बिग बॉस 12 के लग्जरी बजट टास्क के दौरान दीपिका ने अपने साथ हुए टॉर्चर का बदला लेते हुए ऐसे किया बुरा बर्ताव...

बिग बॉस 12 में दूसरे हफ्ते की नॉमिनेशन पूरी होने के बाद बिग बॉस ने घरवालों के लिए लग्जरी बजट टास्क का ऐलान किया। इस टास्क का थीम अंग्रेजी फिल्म ‘समंदर के लुटेरे’ पर रखा गया। इस टास्क के साथ ही बिग बॉस के घर में हंगामा और भी ज्यादा बढ़ गया है। घर के सदस्य जमकर लड़ते दिखे। इसी दौरान सोमी को कैदी बनाने की मांग करणवीर बोहरा और दीपिका कक्कर ने किया। इसके बाद घंटी बजी और मंजूरी मिल गई।

बॉस की मंजूरी मिलते ही करणवीर और दीपिका कक्कर खुशी से चिल्ला उठे। फिर क्या था, ‘समंदर के लुटेरे’ जहाज की कुर्सी पर सोमी खान को बिठाया गया। इसके बाद दीपिका कक्कर ने अपने साथ हुए टॉर्चर का बदला लेना शुरू कर दिया। दीपिका ने सोमी खान के बालों में शैंपू की बोतल उड़ेल दी और फिर पानी-पानी डालकर उनके सिर में मिलाने लगी। इस काम में करणवीर बोहरा भी साथ देते नजर आए।

करणवीर ने सोमी को नहलाया
हालांकि नहलाने की बात दीपिका कक्कर ने की। और फिर क्या था, देखते ही देखते करणवीर बोहरा ने सोमी खान को नहलाना शुरू कर दिया। इस दौरान करणवीर ने सोमी को छुआ तो सब्बा खान पूरी तरह भड़क गई और कही कि करण तुम सोमी को नहीं छू सकते। यहां तक कि गुस्साई सब्बा खान ने करणवीर को शट अप तक कहा और दोनों खूब लड़े। इसके बाद करणवीर थोड़ा शांत हो गए।

दीपिका ने की सारी हदें पार
करण के अलग होते ही दीपिका नहलाने लगी। फिर पानी लेकर सोमी के मुहं पर जोर-जोर से फेंकने लगी। इससे सोमी को चोट भी लग रही थी। हालांकि सोमी ने अपना चेहरा और आंखों को ढंक रखा था ताकि झाग ना लगे। लेकिन दीपिका को ये भी रास ना आया और हाथ हटाने की कोशिश की तो सब्बा ने कहा कि सोमी सबकुछ नहीं बर्दाश्त कर सकती।

‘सती सावित्री’ दीपिका को कहा घटिया
इतना कुछ करने के बाद सब्बा खान का गुस्सा फूट पड़ा। उसने दीपिका को घेर लिया और चिल्ला-चिल्ला कर कहने लगी कि ‘सती सावित्री’ दीपिका का असली चेहरा दिख गया सबको। ये है तुम्हारा असली चेहरा… घटिया,घटिया….। हालांकि इस दौरान दीपिका ने सब्बा को कुछ जवाब नहीं दिया और वह घर में चली गईं।

देखें ये वीडियो भी…

रवि गुप्ता :पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.