बिहार में सपना चौधरी के लिए बेकाबू हुई भीड़, डांस शो में मची भगदड़, एक की मौत

बिहार के बेगूसराय में छठ के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया...

बिग बॉस फेम और डांसर सपना चौधरी के एक इवेंट में भगदड़ होने के चलते एक आदमी की जान चली गई है। तो वहीं, कुछ लोग इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए हैं। यह हादस अच्छे से इवेंट का प्रबंधन न  किए जाने के चलते हुआ हैं। अगर पहले से ही इसकी व्यवस्था  सही तरीके से की जाती तो ऐसा कुछ नहीं होता।

दरअसल बिहार के बेगूसराय में छठ के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें डांसर सपना चौधरी परफॉर्मेंस करने पहुंची थी। यह हादसा गुरूवार को देर रात हुआ। जैसे – जैसे सपना चौधरी का परफॉर्मेंस शुरु होता जा रहा था वैसे- वैसे भीड़ बेकाबू हो गई है चारों तरफ भगदड़ मच गई। कुछ लोग तो  बैरिकेडिंग तोड़कर ही अंदर आने की कोशिश करने लगे। इसके साथ ही कुछ लोग तो इवेंट पर लगे टेंट के ऊपर भी चढ़ने लगे। जिसके बाद टेंट टूट गया और चारों तरफ भगदड़ मच गई।

सपना चौधरी के डांस शो में स्थिति और भी बेकाबू होती गई। वहां मौजूद पुलिस लोगों को हादसे वाली जगह से हाटने की कोशिश करने में जुट गई। पुलिस को उस पूरे हादसे के दौरान लोगों को काबू में लाना बहुत मुश्किल हो गया था। ऐसा भी कहा जा रहा है की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। ऐसा कहा जा रहा है कि इस लाठीचार्ज में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं।

सपना के डांस शो में लोगों इतने गुस्से में आ गए की एक दूसरे पर कुर्सियां उठाकर मारने लगे। इस इवेंट में सपना चौधरी सुदेश भोसले और हंसराज हंस के साथ परफॉर्मेंस करने पहुंची थी। सपना के इस इवेंट में शामिल होने के लिए 50 हजार से भी ज्यादा लोग पहुंचे थे। इवेंट की शुरूआत में सपना चौधरी ने दो गाने ही गाए लेकिन जैसे ही स्थिति खराब होती हुई देखी तो आयोजकों को शो वहीं खत्म करना पड़ा।

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।