शिल्पा शिंदे के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस फिल्म से करने जा रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू

शिल्पा शिंदे ने ऋृषि कपूर की फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' में आइटम नंबर किया था...

बिग बॉस 11 की विनर और टीवी की अंगूरी भाभी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। वह प्रेम सोनी की फिल्म राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला में नजर आएंगी। जो उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुश खबरी हैं। वहीं इससे पहले शिल्पा शिंदे ने ऋृषि कपूर की फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ में आइटम नंबर किया था। फिलहाल वह काफी वक्त से छोटे पर्दे से दूर है।

इस मामले में मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया कि शिल्पा शिंदे जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल ने इस बात का दावा किया है कि शिल्पा शिंदे प्रेम सोनी की फिल्म ‘राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फिल्म में एक्ट्रेस लूलिया बेंतूर मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। वहीं, बिग बॉस 12 को शुरू हुए अब एक महीना से भी ऊपर हो गया है लेकिन ना तो इस शो को टीआरपी मिल पा रही है और ना ही इस बार लोगों में इस शो को लेकर क्रेज़ है। ऐसे में इस बोरिंग हो चुके शो में आने एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने वाला है। बिग बॉस सीज़न 11 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स रह चुके विकास गुप्ता और उसी सीजन कि विनर रह चुकी शिल्पा शिंदे की एंट्री होने वाली है।

देखें शिल्पा शिंदे तस्वीर…

शिल्पा शिंदे को शो के प्रीमियर पर भी देखा गया था इस दौरान वो इस शो में एक गेस्ट के तौर पर नज़र आई थी। यहीं नही बल्कि उन्होंने बिग बॉस 12 के पहले टास्क में ही जज की भूमिका निभाई थी। अब ऐसे में ये देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि घर में इनकी एंट्री से कौन सा नया हंगामा होगा।

वहीं विकास गुप्ता की बात करें तो वो बिग बॉस के घर में सच का आईना लेकर गए थे। उस दौरान उन्होंने श्रीसंत को सलाह दी थी की वो बिग बॉस के घर से बार- बार भागने की कोशिश ना करें। ये सब हो जाने पर श्रीसंत ने बाद में उन्हें चेतावनी दी थी कि वो उनसे ऐसी बात दोबारा ना कहें। वहीं हाल में ही विकास गुप्ता का गुस्सा श्रीसंत समेत दीपिका ककर और करणवीर बोहरा पर भी निकला था जब उन लोगों ने घर में रोहित सुचांती के सेक्सुअलिटी पर सवाल उठाए थे।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।