Bigg Boss 12 Day 66: श्रीसंत का गुस्सा भड़का, मेघा धड़े और जसलीन मथारू ने लगाई आग

Bigg Boss 12 -21st November 2018- Sreesanth का गुस्सा भड़का,Romil Chaudhary & Surbhi Rana अब नहीं है दोस्त

  |     |     |     |   Published 
Bigg Boss 12 Day 66: श्रीसंत का गुस्सा भड़का, मेघा धड़े और जसलीन मथारू ने लगाई आग
Bigg Boss 12 -21st November 2018- Sreesanth का गुस्सा भड़का,Romil Chaudhary & Surbhi Rana अब नहीं है दोस्त

लक्जरी बजट टास्क में रोहित सुचांति को देखकर ऐसा लगा जैसे कि वो इस टास्क को जितने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं| वो टीम ब्लू के साथ थे हालाँकि उनकी इतनी म्हणत से भी ये टीम नहीं जीत सकी| टास्क के पहले दिन मेघा धड़े, जसलीन मथारू और ब्लू टीम के रोहित सांप के पेट में थे, जबकि दीपक ठाकुर एकमात्र रेड टीम के सदस्य थे, जो वहां उनके साथ थे।

दूसरे दौर में, दोनों टीमें लीवर के लिए ज़िद करने लगे क्योंकि उसी से ये डिसाइड होगा कि कौन सी टीम का सदस्य सांप के पेट में प्रवेश करेगा। हालांकि, रोहित और दीपक की ताकत और अपमानजनक कमेंट्स की वजह से जसलीन और मेघा हार गयीं| चार लीवर को नुकसान पहुंचाते हुए, संचालक सृष्टि के निर्देशों को पूरी तरह से अनदेखा किया गया | आइये आपको बताते हैं बिग डे 66 के टॉप हाईलाइट्स

9 बजे घर में मन डोले तेरा तन डोले गाने के साथ घर में नए दिन की शुरुआत हुई| मेघा और रोहित में बहस हो जाती है| मेघा रोहित को गद्दार कहती हैं| इसके बाद दीपक ने जसलीन के खाने की आदत के बारे में कुछ कहा नाराज़ हो जाती हैं| हालाँकि दीपक इस बात से देते हैं कि उन्होंने कुछ ऐसा कहा था| इस बात पर दोनों थोड़ा भड़क उठते है| घर में सांप टास्क की शुरुआत होती है| चारो कंटेस्टेंट्स लीवर लेने के लिए एक दूसरे से जूझने लगते है ऐसे में सृष्टि उन्हें डांटती है कि वो ऐसा ना करें इस बीच श्रीसंत सुरभि पर कुछ कमेंट करते है जिसके बाद सुरभि खुद को डिफेंड करती हैं|

मेघा कंटेस्टेंट्स के हाथ पर शैम्पू फेंकती है ताकि उनका ग्रिप लूज़ हो जाए| सृष्टि ऐसा करने पर नाराज़ हो जाती है| इसके बाद रोहित मेघा को कहते हैं कि वो श्रीसंत को बुलाये| रोहित श्रीसंत को फ्लिपसंत कह कर बुलाते है|

जसलीन दीपक को लिवर से हटाने की कोशिश करती हैं इस दौरान लिवर टूटने लगता है| बाद में लिवर टूट जाता है और बिग बॉस इस टास्क को खत्म कर देते है| जब दोबारा टास्क शुरू होता है तब मेघा और जसलीन लिवर को रेड टीम में खींचती हैं| मेघा इस दौरान रोहित पर आरोप लगाती हैं कि उन्होंने अपने घुटने से उनके मुंह पर मारा था|

सांप की आवाज़ आती है और श्रीसंत सांप के पेट में प्रवेश करते है| मेघा लाल रंग की तरफ लीवर को खींचती है और डायल पर बैठती है।

एक बार फिर सांप की आवाज़ आती है| आखिरी मिनट में लीवर नीली हो जाती है| दीपिका ककर इब्राहिम सांप के पेट में जाती है| लाल टीम इस काम को जीत जाती है और इस हफ्ते की कप्तानी की रेस में एंटर हो जाती है|

टास्क ख़त्म होने के बाद मेघा को रोना आ जाता है| लेकिन श्रीसंत और दीपिका उन्हें समझाते हैं कि उन्होंने इस टास्क में अच्छा किया उन्होंने दो मेन के अगेंस्ट खेला था| रही बात लड़ाई की तो वो इस घर में होती ही है|

श्रीसंत को जब पता चलता है कि रोहित ने उनके नाम का मज़ाक बनाया था तो तो गुस्से से लाल हो जाते हैं| वो अपना माइक फेंक देते हैं और कहते हैं कि उन्हें बिग बॉस से बात करनी है| बिग बॉस उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और कहते हैं कि आप रोहित से इस बारे में बात कीजिए| जब श्रीसंत रोहित से बात करते हैं तो वो कहते हैं कि मैं आपके पिता पर कोई कमेंट कर ही नहीं सकता|

इसके बाद दीपक मेघा से कहते हैं कि वो रोहित की तरफ एक जूता फेंके| इसके बाद मेघा और रोहित की की लड़ाई हो जाती है| घरवाले मेघा से नाराज़ हो जाते हैं क्योंकि उन्होंने हिंदी में कोई गाली दी थी| इसके बाद मेघा सभी से माफ़ी मांगती हैं|

बिग बॉस घरवालों से पूछते हैं कि टीम रेड से कौन अगला कप्तान होने के लायक नहीं हैं| इसके बाद रोमिल, करणवीर और सोमी कप्तानी की रेस से बाहर ही गए और दीपक और सुरभि इस रेस में शामिल हो गए| इसके बाद सुरभि और रोमिल की लड़ाई भी हो जाती है| सुरभि रोमिल के पास अपनी तरफ की बात रहने के लिए जाते हैं हालाँकि वो कहते हैं कि इसका कोई मतलब नहीं है क्योंकि अब वो दोनों कभी भी दोस्त नहीं होंगे|

इसके बाद दीपक करणवीर से श्रीसंत के बारे में बात करते हैं कि उन्हें लगा था कि दीपिका श्रीसंत का यूज़ कर रही थी लेकिन ऐसा नहीं हैं श्रीसंत दीपिका का इस गेम में यूज़ कर रहे हैं|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply