टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 12 में सोमवार को नॉमिनेशन की प्रक्रिया रखी गई थी| नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान यह बात तो साफ हो गई कि घर में कौन किसका दोस्त है और कौन दुश्मन। इसी बीच भजन गायक अनूप जलोटा ने घर के सदस्य सौरभ पटले से बातचीत के दौरान अपनी जिंदगी के कई राज बताए।
अनूप जलोटा ने सौरभ को बताया कि वह कैसे हर काम को बिल्कुल निष्पक्ष होकर करने में विश्वास रखते हैं। राजकुमार वाले टास्क में भी उन्होंने अपनी समझदारी के आधार पर अपना निर्णय दिया था। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत जिंदगी के बारे में बताया कि वो 7 साल की उम्र से गाना गा रहे हैं। आज उनकी उम्र 58 साल हो गई हैं।
इस तरह गाने को बनाया पेशा
अनूप जलोटा ने बताया कि पहले उनके पिता रोज सुबह उनके साथ भजन गाया करते थे। गाने की इसी आदत को उन्होंने अपना पेशा बना लिया। आगे जाकर कड़ी मेहनत के बाद वह एक फेमस भजन गायक बन सके। वह सौरभ को बताते है कि उनकी जिदंगी का पहला गाया हुआ गाना ‘मइया मोरी मैं नहीं माखन…’ था।
गुलशन कुमार को किया याद
आगे वह कैसेट किंग गुलशन कुमार को याद करते हुए कहते हैं, ‘मैंने गुलशन जी के साथ भी काम किया हैं। वह मेरे जीवन के वो पल थे, जिन्होंने मुझे एक अलग पहचान दी थी। मेरा सबसे पहला गाना जो बहुत हिट गया, वो था ऐसी लागी लगन..। इसके बाद से ही मुझे लोग पहचाने लगे थे।’
वीकेंड का वार में झेली मार
बताते चलें कि इस बार के वीकेंड का वार में बिग बॉस हाउस के सदस्य ने अनूप जलोट को टॉर्चर रुम में भेजा था। घरवालों को ऐसा लगा था कि अनूप जलोटा ने अपना राजकुमार वाला टास्क सही से नहीं किया था। घर के सभी लोगों ने इसलिए वीकेंड का वार में अनूप जलोटा को टॉर्चर रुम में भेज दिया।
छेड़खानी का लगा था आरोप
बिग बॉस के घर में एंट्री करने बाद से ही सिंगर अनूप जलोटा लाइम लाइट में हैं। अपनी गर्लफ्रेंड जसलीन को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं। इसी बीच एक टीवी एक्ट्रेस ने उनके उपर छेड़खानी का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। उसका कहना है कि अनूप जलोटा ने उसे बिग बॉस में ले जाने का लालच दिया था।
साथ में 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड
65 साल के अनूप जलोटा और उनसे 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड होने की बात को लोग पचा नहीं पा रहे हैं। वैसे तो अनूप जलोटा को लोग भजन सम्राट कहते हैं। लोगों की नजरों में उनकी छवि काफी साफ सुथरी बनी हुई थी, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से कई बार कॉन्ट्रोवर्सी में पड़ गए हैं। ऐसी ही एक कॉन्ट्रोवर्सी साल 2011 में सामने आई थी।