BIGG BOSS 12 DAY 30: श्रीसंत ने फिर की भागने की कोशिश, अनूप जलोटा-जसलीन मथारू में लड़ाई

Bigg Boss 12 Day 30 : Sreesanth ने Dipika Kakar को रुलाया, Anup Jalota के सवाल पर Jasleen भड़की

Bigg Boss 12 Day 30 : Sreesanth ने Dipika Kakar को रुलाया, Anup Jalota के सवाल पर Jasleen भड़की

बिग बॉस टीवी का सबसे बड़ा कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो है जिसके 12वें सीज़न का प्रसारण हो रहा है और अब इस 3 महीने के शो को शुरू हुए एक महीना आज पूरा हो चूका है| वहीँ घर में अब सभी सदस्य अपना अपना गेम खेलने में जुटे हुए हैं| ऐसे में कल के एपिसोड में क्या-क्या हंगामें हुए? ये जानने के लिए आप इस वीडियो को पूरा देखिये क्योंकि हम आपके लिए लेकर आये हैं बिग बॉस डे 30 के टॉप Highlights!

अनूप जलोटा जसलीन को सौरभ के मसाज करने के बारे में पूछते हैं और इस बात पर उन्हें सुना देते है लेकिन उनके ऐसे सवाल पर जसलीन को गुस्सा आ जाता है और वो भड़क जाती है वो कहती है कि आप ऐसे मत कहिये अनूप जी| अनूप जलोटा के ऐसा कहने के बाद सौरभ सफाई देते हैं कि उनका ऐसा कोई मतलब नहीं था मसाज देने के बारे में| इसके बाद सौरभ शिवाशिष से इस बात को कहकर रोने लग जाते हैं कि मैं सच्चा हूँ इसलिए फंस सकता हूँ| लेकिन शिवाशीष उन्हें कहते हैं कि जिसे जो सोचना है सोचे तू अपना काम कर|

दूसरी तरफ श्रीसंत सृष्टि और करणवीर से बात करते है| इस दौरान वो कहते हैं कि दीपिका को निशाना बनाना है| श्रीसंत कहते हुए नज़र आते हैं कि वो अब दीपिका पर अपनी नज़र बनाये रखेंगे| श्रीसंत को बात करते देख दीपिका उनके पास आती हैं और अपनी सफाई भी देती हैं| श्रीसंत दीपिका से कहते हैं कि वो बहुत ‘ही ज्यादा गुस्से में थे और घर में पूरे एक हफ्ते तक उनसे बात नहीं करना चाहते थे| श्रीसंत दीपिका से पूछते हैं कि जब सृष्टि रो रही थीं तो उन्होंने और नेहा ने सृष्टि को क्यों नहीं चुप कराया। श्रीसंत का इतना कहना था कि दीपिका को रोना आ जाता है एयर श्रीसंत कहते हैं कि उन्होंने ये बातें दीपिका को रुलाने के लिए नहीं कही है|

दूसरी तरफ दिखाया गया कि करणवीर, सृष्टि को सलाह देते हैं कि उन्हें भी अगर इस गेम में आगे बढ़ना है तो वो जसलीन और दीपिका से दोस्ती कर लें| इसके बाद बिग बॉस के घर में सुबह की शुरुआत ‘लकड़ी की काठी’ गाने से होती है। वहीँ कुछ दिनों से दीपिका की दोस्त बनी जसलीन, सृष्टि से कहती है कि वो दीपिका को कैप्टन नहीं बनाना चाहती है क्योंकि दीपिका ने किचन पर कब्जा कर लिया हैए| इसके बाद अनूप जलोटा भी सृष्टि को बताते हैं कि जब वो टास्क के दौरान सबा से धक्का लगने की वजह से रोई थी और नेहा दीपिका आपके पास नहीं आये तो श्री को इस बात का बुरा लगा था|

इसके बाद सभी घरवाले दीपिका को किचन में होने के पर सवाल उठाते हैं| वहीँ रोमिल कहते हैं कि वो सिर्फ एक ही काम कर रही है जिसके बाद सुरभि उन्हें समझाती है| हालाँकि इन सब के बीच घरवालों में लड़ाई हो जाती है|

बिग बॉस ने घरवालों को टास्क दिया जिसके नियमों के बारे में सृष्टि घरवालों को बताती है| इस टास्क में दीपिका और दीपक की टीम बनाई गयी| गार्डन एरिया में रखे गए घोड़ा गाडी में से एक गाड़ी दीपिका की और दूसरी दीपक की होगी| लेकिन इन घोड़ा गाड़ियों को चलाने के लिए घरवालों को बारी बारी से घोड़ा बनना होगा और उन्हें घोड़ा बनने के लिए गाजरों के रूप में पेमेन्ट दिया जाएगा| सभी घोड़ों को ये कोशिश करनी होगी कि वो एक गाडी के लिए ज्यादा से ज्यादा समय तक घोड़ा बन सके| दीपिका की तरफ से पहले घोड़ा बनते हैं करणवीर लेकिन दूसरी तरफ सुरभि और दीपक के बीच टास्क को लेकर बहुत बड़ी बहस हो जाती है। लेकिन इस लड़ाई को आगे ना लाते हुए सुरभि दीपक के लिए घोड़ा बनने का फैसला करती है| लेकिन इसके बाद भी दोनों के बीच लड़ाई होती है|

वहीँ इस टास्क में सुरभि और रोमिल के बीच भी करारा झगड़ा होते हुए देखा गया| वहीँ दीपिका और सृष्टि गेम के लिए स्ट्रेटिजी बना रहे होती हैं इस बीच तभी सबा और जसलीन दीपिका की गाजरें चुरा लेती है। बाद में सुरभि दीपिका की गाजरें वापस लौटा देती यहीं| इस टास्क में श्रीसंत और रोमिल के बीच लड़ाई हो जाती है|

जिसके बाद श्रीसंत अपना आपा खो देते हैं| दीपिका हर बार की तरफ उन्हें शांत करने के लिए आगे आती हैं| जिसके बाद श्रीसंत बाहर निकल जाने की बात करते हैं|

9.55 बजे- एक बार फिर श्रीसंथ रोमिल के सामने गाली देते हैं और दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो जाती है। दूसरी ओर, उर्वशी दीपक की बेरुखी से गुस्से में है और शिवाशिष से कहती है कि उनका तरीका गलत है। वहीं, एक बार फिर श्रीसंथ घर से बाहर निकलने की कोशश करते हैं और छत पर चढ़कर गुस्सा दिखाते हैं। इसी बीच सुरभि और श्रीसंथ के बीच झगड़ा हो जाता है।

 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।