करणवीर बोहरा और दीपक ठाकुर आपस में बैठकर बात करते हैं कि कैसे फेक लोग इस घर में ज्यादा दिन तक झूठे नहीं बने रह सकते| वहीँ करणवीर कहते हैं कि कोई भी अपना असली चेहरा ज्यादा दिन तक नहीं छिपा सकता| चूंकि लक्जरी बजट कार्य में कोई विजेता नहीं था, इसलिए बिग बॉस ने घरवालों से 4 प्रतियोगी चुनने के लिए कहा जो कप्तान बनने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगे| जिसके बाद ये चारो लोग लक्जरी बजट कार्य में प्रदर्शन करेंगे| चूंकि जसलिन और सोमी की वजह से ही टास्क किसी भी निर्णय पर नहीं पहुँच सका इसलिए कप्तानी की रेस में उन्हें शामिल नहीं किया जा सकता| इसके बाद घरवालों में बहुत बड़ी बहस के बाद दीपिका, रोमिल, दीपक और सुरभी को चुना जाता है| इस बीच, मेघा और रोहित इस फैसले की वजह से बहुत ही दुखी होते हैं क्योंकि उनका नाम नहीं लिया जाता है|
इसके बाद दीपिका घरवालों को इस टास्क के बारे में पढ़कर सुनाती हैं| इस टास्क में गार्डन एरिया में तलवारें रखी गई हैं जिनमें दीपक, रोमिल, दीपिका और सुरभी के नाम हैं और चार अलग-अलग चट्टानों के अंदर रखा गया है। इस टास्क को वो लोग ही चुनेंगे जो तलवार की रक्षा कर सकते है और उन्हें वाशरूम में जाने का ब्रेक लेने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी। एक बार जब तलवार को छोड़ दिया जाएगा और कोई और इसे पकड़ लेगा तो उस व्यक्ति का काम खत्म हो जाएगा| हालांकि, कोई भी किसी को मजबूर नहीं कर सकता और ना ही लड़ना है हालाँकि वो कंटेस्टेंट को तलवार छोड़ने के लिए मना जरूर सकते है| दीपिका का पहला पिक श्रीसंत है, हालांकि, उन्होंने मना कर दिया। तब वह मेघा को चुनती है, जबकि रोमिल जलसीन को चुनते हैं और दीपक करणवीर को चुनते हैं और बहुत समझाने के बाद सुरभि रोहित को चुनती हैं|
सुरभि श्रीसंत का मज़ाक उड़ाते हुए कहती है कि कैसे दीपिका हर जगह उनका साथ देती हैं ऐसे में उन्हें दीपिका को सपोर्ट करना चाहिए था| रोहित भी सुरभि का साथ देते हैं और श्रीसंत के फैसले को गलत बताते हैं| श्रीसंत इसके बाद रोहित को धमकी देते हैं और उसे तलवार से दूर धक्का दे दिया। हालांकि, कोई भी श्रीसंत को तलवार छोड़ने से नहीं रोक सकता| इसके बाद श्रीसंत और दीपिका रोहित से तलवार छुड़वाने की कोशिश करते हैं| हालांकी सुरभी रोहित के सपोर्ट में खड़ी थी और चिल्ला रही थी| हालाँकि वो इतनी अग्रेसिव हो जाती है कि कार्य के दौरान श्रीसंत को भी धक्का देती है। इतना सबकुछ होने के बाद श्रीसंत रोहित को बताते हैं कि उन्होंने सिर्फ टास्क के लिए ये सब किया और उनका और कोई इंटेंशन नहीं था रोहित भी श्रीसंत से यही कहते है|
इस बीच, रोमिल रोहित का मजाक उड़ाते हैं और फिर रोहित तलवार छोड़ देते हैं| वो सुरभी से एक खाली सिपर लाने को कहते हैं और दीपक उन्हें कम्बल ओढ़ाते हैं| बिग बॉस तब घरवालों को कहते हैं कि सभी दूसरों को तलवार छुड़वाने के बजाय तलवार बचा रहे हैं? इसके बाद दीपक और सुरभि जसलीन और मेघा को कार्य छुड़वाने के लिए प्लानिंग करते हैं| करणवीर उन्हें बताते हैं कि मेघा अपना कार्य छोड़ना चाहती है| इसके बाद श्रीसंत सुरभी के साथ एक लड़ाई मोल ली | वो रोहित को उनके व्यवहार के लिए टॉन्ट भी करते है| तब दीपिका और सोमी बीच
में आकर इस लड़ाई को रुकवाते हैं|
रोमिल एक बार फिर रोहित को टास्क छोड़ने के लिए मनाते हैं| बस तभी, घंटी बजती है और सोमी पूछती है कि इस बार कौन तलवार छोड़ना चाहता है? जसलीन और मेघा सुरभी के खिलाफ वोट देते हैं जबकि रोहित और करणवीर दीपिका के खिलाफ वोट देते हैं। इसके साथ, सोमी उलझन में पड़ जाती है और वो बिग बॉस से निर्णय लेने में मदद मांगती हैं हालाँकि टास्क तभी बीच में ही खत्म हो जाता है| दीपक तब जसलीन को ये टास्क छोड़ने को कहते हैं लेकिन जसलीन कहती हैं कि पहले रोहित को जाना चाहिए क्योंकि सुरभि पुछले हफ्ते की कप्तान रह चुकी हैं| रोमिल कहते हैं कि वह सिर्फ दीपक के लिए ये टास्क छोड़ देंगे| हालांकि, बिग बॉस इस टास्क को भी रद्द कर देते हैं|
सुरभी करणवीर से बात करते हुए कहती हैं कि रोमिल एक अच्छा इंसान नहीं है और दीपिका एक चमची है। सुरभि करणवीर को यह भी बताती है कि वह फेक नहीं है और वह जो भी कर रही थी वह मजाक कर रही थी। सोमी और दीपक भी आपस में बात करते हैं और सोमी उनसे कहती हैं कि वो दीपक की भावनाओं की रिस्पेक्ट करती है| साथ ही साथ सोमी दीपक को कहती हैं कि दीपिका हमारे बीच की ये बात सभी के सामने करना चाहती थी लेकिन मैंने सोचा मैं तुमसे पहले बात कर लूँ|