Bigg Boss 12 Highlights: बच्चों से मिले श्रीसंत, सोमी खान और दीपक ठाकुर के रिश्ते से पिता ने किया इंकार

Bigg Boss 12 December 10 Day 83: Sreesanth की पत्नी ने बजायी Surbhi Rana की बैंड

Bigg Boss 12 December 10: Sreesanth की पत्नी ने बजायी Surbhi Rana की बैंड, Dipika Kakar| Karanvir Bohra

बिग बॉस 12 में ये वीक फैमली स्पेशल था जिसमें कंटेस्टेंट्स को कई हफ़्तों तक अपने परिवार से दूर रहने के बाद उनसे मिलने का मौका मिला| लगभग 3 महीने बाद वो अपने परिवार वालों को अपनी आँखों के सामने देख सके| लेकिन लक्जरी बजट टास्क के दौरान बिग बॉस ने उन्हें एक स्टैच्यू के तौर पर खड़ा कर दिया और उनके कहने पर ही वो मूव कर सकते है|सबसे पहले सुरभी राणा के भाई अभिनव अपनी बहन का बचाव करते हुए घर में जाते हैं लेकिन जैसे ही बिग बॉस के घर में भुवनेश्वरी कुमारी की एंट्री होती है तो बात ही अलग हो जाती है|

श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने सुरभी से कहा कि वो कितनी थैंकलेस हैं| श्रीसंत ने उन्हें ही कैप्टन बनाने के लिए हरभजन से बात की थी लेकिन इसके लिए आभारी के बजाय आपने उन्हें बार बार अपमानित किया| भुवनेश्वरी ने कहा श्रीसंत के साथ सुरभि के व्यवहार के लिए वो कभी उन्हें माफ नहीं करेंगी|

भुवनेश्वरी रोहित को अनदेखा कर देती हैं और कहती हैं कि वो उनके लिए एक्सिस्ट ही नहीं करते|

हालाँकि इस दैरान सबसे प्यारा पल तब आता है जब श्रीसंत अपने बेटी और बेटे से मिलते हैं। वो उन्हें दीपिका से मिलवाते है|

वहीँ जब घर में रोहित की मां आती हैं तो वो अपने बेटे को सपोर्ट करती हैं साथ ही साथ श्रीसंत से अपने बेटे की तरफ से माफ़ी मांगती है। दीपक के पिता भी घर में पाजिटिविटी लाते हैं| वह अपने बेटे को कहते हैं कि हम जहाँ से आये हैं वो कभी नहीं भूलना चाहिए| साथ ही साथ दीपिका और श्रीसंत से माफ़ी मांगने को कहते है| हालाँकि इसके अलावा सबसे मज़ेदार हिस्सा तब आता है जब दीपक के पिता सोमी को कहते हैं कि उनके बेटे की शादी सोमी से नहीं हो सकती|

और आखिरी में करणवीर की पत्नी टीजे संधू अपनी जुड़वां बेटियों के साथ में घर जाती है| उन्हें देख कर करणवीर ख़ुशी का ठिकाना नहीं होता है| उनके बच्चे उन्हें छोड़ना नहीं चाहते लेकिन बिग बॉस उन्हें घर से बाहर होने के लिए कहते है| उनकी बेटियां अपने पिता से दूर होने की वजह से रोने लगती है|

परिवार के सदस्यों को देखकर घर का माहौल बहुत ही इमोशनल हो जाता है हालाँकि एंड में सभी खुश हो जाते हैं|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।