Bigg Boss 12: कैप्टनसी के लिए उर्वशी वाणी की बलि चढ़ाने पर उतरे दीपक ठाकुर, टूटने पर आया रिश्ता

घर में जोड़ी के तौर पर आने वाले दीपक ठाकुर और उर्वशी वाणी कैप्टनसी के लिए एक दूसरे की बलि देते हुए दिखाई देंगे...

बिग बॉस सीजन 12 में कैप्टनसी को लेकर हमेशा बवाल होते हुए आपने देखा होगा। लेकिन इस बार के जिन दो सदस्यों के बीच कैप्टनसी को लेकर घर में जबरदस्त झगड़ा होगा वो है दीपक ठाकुर और उर्वशी वाणी। जी हां, घर में जोड़ी के तौर पर आने वाले ये दो सदस्य कैप्टनसी हासिल करने के लिए एक दूसरे की बलि देते हुए दिखाई देंगे। कलर्स टीवी द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें दीपक ठाकुर और उर्वशी के बीच कैप्टनसी को लेकर हंगाम होते हुए नजर आया।

कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए वीडियो की शुरुआत में उर्वशी और दीपक कैप्टनसी को लेकर बात करते हुए दिखाई देते हैं। दीपक उर्वशी से कहते है कि अगर आपको कैप्टनसी हासिल करनी है तो इसके लिए आपको खुद आगे आना होगा। इस पर उर्वशी दीपक से कहती है कि आप आए थे हमारे पास जो हम आपके पास आएंगे। इस बात को सुनते ही दीपक गुस्से से लाल हो जाते है। वह कहते है कि जो मेरा नहीं हो सका न वो किसी का भी नहीं होगा। दीपक और उर्वशी के बीच में झगड़ा इस कदर बढ़ जाता है कि उर्वशी दीपक से कहती है कि भाड़ में गया साला। इस पर दीपक कहते है कि ज्यादा चिलाओ मत। अगर तुम्हे साथ चाहिए तो तुम्हें आना ही पड़ेगा। उवर्शी कहती है कि हम भीख नहीं मांग रहे हैं। ऐसे में देखने वाली बात तो यह होगी की आखिर कैप्टनसी का चस्का घरवालों को किस हद तक जाने पर मजबूर कर देगा।

देखें वीडियो…

बताते चलें कि बिग बॉस के घर में अब एक नहीं बल्कि तीन-तीन वाइल्ड कार्ड एंट्रियां हो चुकी हैं| सुरभि राणा तो है हीं उनके साथ रोहित सुचांती और मेघा धड़े ने भी घर में पहुँचते ही अपना वाइल्ड साइड दिखा दिया है| मेघा धड़े को बिग बॉस ने नॉमिनेशन की प्रक्रिया में बहुत ही अहम् भूमिका निभायी थी|

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अनूप जलोटा, सुरभि राणा, सृष्टि रोडे और सबा खान को नॉमिनेट किया गया है| इन सब की वजह से घर में नया ड्रामा शुरू हो गया है। एक तरफ जहाँ घर में पांच हफ्ते गेम देखने के बाद माहिर खिलाडी मेघा ने शुरू से ही अपना गेम शुरू कर दिया है तो वहीँ रोहित सुचांती भी घर के अहम् खिलाडियों के साथ हो लिए हैं|

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।