Bigg Boss 12: दीपिका ककर ने चली शिल्पा शिंदे की चाल, पहले ही दिन घर में किया हे कारनामा

लगता है दीपिका ककर ने पहले ही बिग बॉस के लिए कमर कस ली है, तभी तो शिल्पा शिंदे के राह पर चल पड़ी है!

लगता है दीपिका ककर ने पहले ही बिग बॉस के लिए कमर कस ली है, तभी तो शिल्पा शिंदे की तरह किया ये काम

पिछले साल शिल्पा शिंदे बिग बॉस की विनर बनी थी| हालाँकि बहुत से लोगों ने शिल्पा शिंदे पर निशाना साधा था कि वो बिग बॉस के घर में टास्क नहीं बल्कि किचन सँभालने की वजह से ही विनर बनी है| खैर, अब जो भी हो लेकिन इस बात को तो मानना ही होगा कि शिल्पा शिंदे के जितने में किचन का महत्वपूर्ण भाग रहा है| अब लगता है कि दीपिका ककर भी बिग बॉस 12 में शिल्पा पदचिन्हों पर चलने वाली है| जी हाँ! तभी तो घर के पहले ही दिन उन्होंने सुबह-सुबह किचन संभाल लिया| यही नहीं बल्कि वीओ नेहा पेंडसे से बात करती हुई नज़र आयीं कि कैसे घर के काम को बांटना होगा |

इसके अलावा शो में जब दीपिका ककर ने एंट्री ली तब शिल्पा शिंदे ने कहा। मुझे पता है कि दीपिका के बारे में कि वो बहुत ही परफ़ेक्शनिष्ट है| बहुत ही सिस्टमैटिक है| वो अपने कपडे वैनिटी को लेकर बहुत ही परफेक्ट है| इसके अलावा शिल्पा ने कहा कि बिग बॉस के घर में ऐसा कुछ नहीं है| पिछले साल जब मैंने टैप वाटर में खाना बनाया था तब घर में बहुत हंगामा हुआ था तो जब कोई और ऐसा करेगा तो तुम कैसे रियेक्ट करोगी? शिल्पा के इस सवाल का जवाब देते हुए दीपिका ने कहा कि शिल्पा आपने जो मेरे बारे में कहा वो साड़ी दुनिया जानती है| उस दीपिका को कोई नहीं जानता जो जब मुंबई में आयी थी तो पीजी में रही है जो मिला है वो खाना ही पड़ा था और ऐसे लोगों के साथ रहना ही पड़ता था भले ही वो आपको पसंद हो या ना हो| तो इस साल मैंने खुद को बिग बॉस के लिए ऐसे ही तैयार किया है कि मैं अपने पीजी के दिनों में वापस जा रही हूँ|

बता दें यही नहीं बल्कि बिग बोस के घर में अपनी स्ट्रैटिजी के बारे में बताते दीपिका ने कहा, “मैं ये सोचकर आई हूं कि मैं जैसी हूं वैसी ही रहूंगी। मैं अपना ओपिनियन जरूर दूंगी। अगर किसी के बीच कोई गड़बड़ हो भी जाएगी तो मैं ये कोशिश करूंगी कि उस शख्स के शांत होने के बाद मैं उसे आराम से समझाऊं।”

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।