Bigg Boss 12: दीपिका ककर से लेकर श्रीसंत तक जानिए बेघर होने के लिए कौन से 9 लोग हुए नॉमिनेट

Bigg Boss 12: नॉमिनेशन में आया ऐसा ट्विस्ट एक साथ नॉमिनेट हो गए 9 घरवाले

Bigg Boss 12 नॉमिनेशन में आया ऐसा ट्विस्ट एक साथ नॉमिनेट हो गए 9 घरवाले

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी की गयी जहाँ एक साथ 9 घरवाले नॉमिनेट हो गए| बिग बॉस घरवालों से कहते है कि घरवालों के बिना दीवाली मनाना बहुत ही मुश्किल है लेकिन कोई एक कंटेस्टेंट दीवाली के मौके पर अपने परिवार वालों से मिल सकता है और उस कंटेस्टेंट का चयन आज की नॉमिनेशन प्रक्रिया में किया जाएगा| इसके बाद बिग बॉस ने सबसे पहले मेघा को कन्फेशन रुम में बुलाया और कहा कि आप घर में किसे सेफ करना चाहेंगी? तो उनका कहना था दीपिका ककर और सोमी खान को घर में रहना चाहिए|

वहीँ नॉमिनेशन में शिवाशीष ने श्रीसंत के साथ जसलीन मथारु का नाम घर में रहने के लिए लिया। वकील रोमिल ने सोमी और सुरभि का नाम बचाने के लिए लिया| इसके बाद सोमी की बारी आयी तो उन्होंने घर में रहने के लिए रोमिल और सुरभि का नाम लिया। इसके बाद करणवीर ने उर्वशी और सृष्टि का नाम घर में रहने के लिए दिया| ससुराल सिमर की दीपिका ककर ने श्रीसंत और करणवीर का नाम घर में रहने के लिए दिया| इसके बाद उर्वशी ने श्रीसंत और सृष्टि का नाम लिया|

गेम आगे बढ़ा तो रोहित सुचांती ने करणवीर और सुरभि का नाम घर में रहने के लिए दिया| इसके बाद सृष्टि ने उर्वशी और करणवीर का नाम दिया| श्रीसंत ने दीपिका और शिवाशीष का नाम दिया| और बिग बॉस की हॉट कंटेस्टेंट जसलीन ने शिवाशीष और श्रीसंत का नाम लिया और घर में सबसे ज्यादा हंगामा करने वाली सुरभि ने बिग बॉस को रोमिल और सोमी का नाम दिया|

नॉमिनेशन की प्रक्रिया अभी यही पर खत्म नहीं हुई थीं बल्कि बिग बॉस ने दीपक को घर का कैप्टन होने के नाते एक पॉवर दी कि वह नॉमिनेट होने वाले सदस्यों को छोड़कर किसी एक सदस्य को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर सकते है|

जिसके बाद दीपक ने श्रीसंत का नाम लिया| इसके बाद नॉमिनेशन में ट्विस्ट आ गया और घर से बेघर होने के लिए मेघा, शिवाशीष, करणवीर, दीपिका, उर्वशी, रोहित सृष्टि, जसलीन और श्रीसंत नॉमिनेटे हो गए|

इसके बाद सभी घरवाले ये जानने के लिए एक्साइटेड रहते है कि आखिर उन्हें घर से बेघर होने के लिए किसने बचाया|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।