सोमी खान के साथ कुछ इस तरह रोमांटिक पल बिताते नजर आएं बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर, देखिए तस्वीरें

बिग बॉस 12 में नजर आने वाले दीपक ठाकुर और सोमी खान इस वक्त भुज में हैं। जहां वो एक एलबम की शूटिंग के लिए गए हुए हैं। इस एलबम में आवाज देने का काम भजन सम्राट अनूप जलोटा करेंगे।

दीपक ठाकुर सोमी खान ( फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

भले ही बिग बॉस 12 को खत्म हुए काफी टाइम हो गया है, लेकिन इस रियलिटी शो के कंटेस्टेंट अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्हीं में से एक हैं सोमी खान औऱ दीपक ठाकुर। इस वक्त दोनों गुजरात के भुज में एक दूसरे की कपंनी एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बात का सबूत खुद दीपक ठाकुर द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरें हैं। यहां तक की दीपक ठाकुर ने अपनी तस्वीर में पाकिस्तान का भी जिक्र किया है।

बिग बॉस 12 में नजर आने वाले दीपक ठाकुर और सोमी खान इस वक्त भुज में हैं। जहां वो एक एलबम की शूटिंग के लिए गए हुए हैं। इस एलबम में आवाज देने का काम भजन सम्राट अनूप जलोटा करेंगे।अपने इंस्टाग्राम पर भुज में चल रही शूटिंग के बारे में बताते हुए दीपक ठाकुर ने तस्वीरे शेयर की है। तस्वीर के साथ उन्होने कैप्शन में लिखा भगवान भी कितने सॉलिड कलाकार हैं मतलब बड़ी शिद्दत से इस जगह को बनाया है। इसके साथ ही दीपक ने आगे लिखते हुए कहा कि वैसे पाकिस्तान यहां से करीब है तो क्या बोलते है आपलोग। बाकी तस्वीरों में भी दीपक ठाकुर ने अपने इस अहम पल का जिक्र बखूबी किया है। इतना ही नहीं खुद सोमी खान ने भी इस शूट के दौरान हैप्पी मोमेंट्स के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

यहां देखिए दीपक ठाकुर और सोमी खान की तस्वीर

देखिए दीपक ठाकुर का और पोस्ट

वहीं, इससे पहले सोमी खान और श्रीसंत दीपक ठाकुर के शहर मुजफ्फरपुर में पहुंचे थे। इस दौरान तीनों ने मिलकर खूब हंगामा किया। दीपक ठाकुर के शहर में बिग बॉस के दोनों कंटेस्टेंट का जबरदस्त तरीके से स्वागत किया गया था। एक वीडियो में दीपक ठाकुर ने कहा था,’ मेरे बुलाने पर श्री भाई और सोमी अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकाल कर यहां आएं है।’ तभी श्रीसंत और सोमी खा ने कहा कि  भाई ने बुलाया तभी आएं है। सोमी खान के मुंह से खुद के  लिए भाई सुनते ही  दीपक ठाकुर बोलते-बोलते रुक जाते हैं।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी हुई खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।