बिग बॉस 12 फेम दीपिका ककर के साथ स्क्रीन शेयर कर सकते हैं रोमिल चौधरी, इस शो में दिखेगी झलक

प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ने रोमिल को अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए चुना है, जिसमें दीपिका ककर के साथ एक्टर करण वी ग्रोवर भी नजर आने वाले हैं। रोमिल ने कॉमन मैन के तौर पर बिग बॉस 12 हाउस में एंट्री की थी।

दीपिका ककर के साथ नजर आएंगे रोमिल चौधरी ( फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

बिग बॉस 12 विनर और एक्ट्रेस दीपिका ककर एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। दीपिका नए शो पानी पुरी के साथ लोगों के बीच आने वाली हैं। वहीं, इस शो में उनका साथ देते हुए बिग बॉस 12 के एक्स कंटेस्टेंट रोमिल चौधरी भी नजर आ सकते हैं। करण वी ग्रोवर भी इस शो में दोनों का साथ देने वाले हैं। फिलहाल रोमिल चौधरी ने इस नए प्रोजेक्ट के लिए हामी नहीं भरी हैं। यदि वो ऐसा करते हैं तो सही में दोनों को एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखना काफी मजेदार होगा।

दरअसल पिंकविला की एक खबर के मुताबिक प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ने रोमिल को अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए चुना है, जिसमें दीपिका ककर के साथ एक्टर करण वी ग्रोवर भी नजर आने वाले हैं। जो लोग रोमिल चौधरी के बार में नहीं जानते उनकी जानकारी के लिए हम बता दें कि रोमिल ने कोमन मैन के तौर पर बिग बॉस 12 हाउस में एंट्री की थी। अपने मास्टरमाइंड तकनीकों के साथ वो शो में बेहतर परफॉर्मेंस देने में कामयाब रहे थे। उन्होंने कई कंटेस्टेंट के साथ एक शानदार तालमेल साझा किया था लेकिन दीपिका ककर उनमें से एक नहीं थीं।

इसके साथ ही हिंदी रश को दिए गए एक्सक्लूसिव मेंं एक्ट्रेस दीपिका ककर ने इस बात का जिक्र किया था की वो कभी रोमिल चौधरी से बिग बॉस के घर के बाहर दोबारा नहीं मिलना चाहेंगी। ऐसे में क्या वो रोमिल चौधरी के साथ काम करेंगी या नहीं वो तो देखने वाली बात है।  वैसे हम तो दोनों को बिग बॉस के बाद एक साथ फिर से देखने के लिए काफी बेताब है। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि अपने वाले नए शो में दीपिका ककर का अंदाज बिल्कुल ही अलग नजर आने वाला है। दीपिका ककर ससुराल सिमर का में जिस तरह से टिपिकल बहू के किरदार में नजर आईं थी। अब  अपने नए शो में वैसे नहीं नजर आने वाली हैं।

यहां देखिए दीपिका ककर से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।