Dipika Kakkar Birthday: पहले पति को छोड़ दीपिका ककर ने इसलिए थामा शोएब इब्राहिम का हाथ, जानिए 5 अनसुने किस्से

टीवी एक्ट्रेस दीपिका ककर (Dipika Kakar) की एक्टिंग का तो हर कोई दीवाना है, लेकिन उनकी खूबसूरत स्माइल लोगों के दिलों पर अलग ही छाप छोड़ने का काम करती है। आज बिग बॉस विनर दीपिका ककर (Happy Birthday Dipika Kakar) का आज यानी 6 अगस्त को जन्मदिन है। ऐसे में हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ अनकही बातें।

दीपिका कक्कर ने पिछले साल 23 फरवरी को शोएब इब्राहिम से शादी की (फोटो-इंस्टाग्राम)

टीवी की मशहूर अदाकारा और बिग-बॉस 12 विजेता दीपिका ककर (Happy Birthday Dipika Kakar) आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। पांच साल तक ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर की भूमिका निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली दीपिका ककर का जन्म 6 अगस्त 1986 में हुआ था। दर्शकों के दिलों पर राज वाली दीपिका ककर फिलहाल अभी स्टार प्लस के सीरियल कहां हम कहां तुम (Kahaan Hum Kahaan Tum) में सोनाक्षी के किरदार में नजर आ रही हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए लेके आये हैं दीपिका ककर के बारे में कुछ ऐसी बातें जो अपने पहले कभी नहीं सुनी होगी।

दीपिका ककर इंडियन अर्मी बैंकग्राउड से ताल्लुख रखती हैं। उनके पिता एक आर्मी ऑफिसर थे। अधिकतर उनके पिता की तैनाती बिहार और यूपी के कुछ में रहीं थी। इसलिए दीपिका का बचपन भी हमेशा इन शहरों के आस-पास ही बीता है।

मुंबई से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2007 में दीपिका ककर ने पहली जॉब एक एयर होस्टेस के रूप में ‘जेट एयरवेज’ लाइन में की थी लेकिन खराब सेहत के कारण तीन साल तक वहां काम करने के बाद उन्होंने ये नौकरी छोड़ दी थी। यहीं पर उनकी मुलाकात अपने पहले पति रौनक सैमसन से हुई थी। दोनों के बीच का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने साल 2013 में शादी कर ली। लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगी और साल 2015 में दोनों ने इस शादी से खुद को अलग कर लिया।

दीपिका ने टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले रौनक सैमसन के साथ शादी कर ली थी। हालांकि, बाद में उनकी अपने को स्टार शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के साथ नजदीकियां बढ़ने लगी। हालांकि दीपिका और रौनक सैमसन के तलाक की वजह शोएब इब्राहिम नहीं थे। रौनक सैमसन की बुरी आदतों की वजह से दीपिका ने उनका साथ छोड़ दिया था। इस मुश्किल घड़ी में दीपिका ककर को शोएब इब्राहिम का साथ मिला। रील लाइफ में एक-दूसरे के साथ काम करते-करते दोनों रियल लाइफ में भी एक दूसरे के नजदीक आने लगे। वहीं अकसर सीरियल के सेट के बाहर भी दोनों को साथ देखा जाने लगा।

कई लोग दीपिका को ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर के रूप में उनके किरदार के लिए जानते और याद करते हैं, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ सीरियल से की थी। वहीं इसके बाद उन्होंने ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में भी अहम किरदार निभाया था।

साल 2017 में, दीपिका ककर ने अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ ‘नच बलिए सीजन 8’ में भी भाग लिया था। वहीं साल 2018 में दीपिका ने शोएब इब्राहिम से शादी की और इस्लाम धर्म अपनाते हुए शादी के बाद अपना नाम फैज़ा रख लिया।

दीपिका ने एकता कपूर द्वारा डायरेक्ट सीरियल ‘क़यामत की रात’ में करिश्मा तन्ना और विवेक दहिया के साथ कैमियो किया था। वहीं जेपी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ से उन्होंने अपने फिल्मी करियर शुरुआत की थी, जो लोगों पर खासा प्रभाव नहीं छोड़ पाई।

ये भी पढ़ें: दीपिका कक्कर-शोएब इब्राहिम की ऐसी है लव स्टोरी, इन तस्वीरों में देखिए उनका प्यार

दीपिका कक्कर-शोएब इब्राहिम के प्यार की कहानी उन्हीं के जुबानी

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।