बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss 12) का खिताब भले ही दीपिका ककर (Dipika Kakar) को मिल गया हो लेकिन सभी का दिल कहीं न कहीं जीतने का काम क्रिकेटर ( Crickter) श्रीसंत ने किया है। बिग बॉस (Bigg Boss 12) की ट्रॉफी (Troffy) वो भले श्रीसंत (Sreesanth) ना जीत पाए हो लेकिन उन्होंने लोगों के दिलों पर जरुर राज किया है। बिग बॉस 12 के घर से निकलते ही श्रीसंत ने अपनी जर्नी और कई सवालों का जवाब सबके सामने खुलकर दिया। यहां तक की उन्होंने ये भी बताया कि बिग बॉस का प्लेटफॉर्म ने उन्हें वो सब कुछ दिया जो शायद कहीं न कहीं क्रिकेट के प्लेटफॉर्म के जरिए उनके फैंस से नहीं मिल पाया। आइए हम बताते हैं श्रीसंत द्वारा कई सवालों में दिए गए जवाब।
सवाल: आपको कैसा लगा जब आपको बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं मिली और दीपिका ने वो जीत ली?
जवाब: मैं दीपिका जी के लिए बहुत खुश हूं। मैं इस बात के लिए भी खुश हूं की मेरे कहें गए शब्द सहीं में सच निकले। लेकिन उनके ट्रॉफी ने हासिल करने से पहले ही मैंने बिग बॉस 12 की ट्रॉफी को अपने हाथ में लिया था। मैं ने वो ट्रॉफी उठाई थी। मेरे और रोमिल के एक बीच एक बार बात हुई थी कि उन्होंने मुझे कहा था कि वो मुझे ये ट्रॉफी हाथ लगाने तो क्या सुंघने भी नहीं देंगे। तो सबसे पहले मैंने ट्रॉफी को सुंघ ही। बहुत अच्छा स्मेल करता है (श्रींसत ने हंसते हुए कहा)। मुझे नहीं पता लेकिन मेैं सही में काफी खुश हूं।
सवाल: घर में आप सिर्फ दीपिका का साथ देते हुए नजर आए बाकि महिलाओं का नहीं ऐसा क्यों?
जवाब: आप सिर्फ एक ही महिला के बारे में चिंतित हो रही हैं। लेकिन मैंने जसलीन के साथ-साथ बाकी कई लोगों के लिए स्टैंड भी लिया है। हर स्थिति में हर किसी के साथ खड़ा रहा। यहां तक की मैं अपने वर्कआउट को भी एक बार बीच में छोड़ा तक की मैं स्टैंड ले सकूँ जोकि मैं कभी नहीं करता। मैंने एक चीज तो जरुर सीखी है कि यदि मेरे परिवार में कुछ भी होता है तो मैं अपनी मां और पत्नी के साथ खड़ा रहूंगा। मैंने हमेशा ही बिग बॉस की हर महिला की कदर की है।
अपनी आने वाली फिल्म कैबरे को लेकर भी श्रीसंत ने बता रखी। इसके साथ ही उन्होंने अपने आने वाले शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 को लेकर भी कई बातें रखी। घर की कंटेस्टेंट सुरभि राणा को लेकर श्रीसंत ने कहा,’ मैं उन्हें आगे की जिंदगी के लिए ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं। उन्होंने जो कुछ भी किया वो शो के लिए किया। शायद यहीं बात लोग भी समझेंगे। वहीं, मैंने इस शो में जो कुछ भी किया वो रियल था।
सवाल: सोशल मीडिया में आपके और दीपिका को लेकर काफी ज्यादा ट्विट्स चल रहे है कि शो में अपने दीपिका से ज्यादा अच्छा किया इस पर आप क्या कहना चाहेंगे?
जवाब: अभी तक फोन मेरा हाथ में नहीं आया है फोन के आते ही मैं इस पर रिस्पांस करुंगा। हमेशा मेरे साथ ऐसा हुआ है कि जब जबरदस्ती वाला रिस्पांस देता हूं तो मेरे साथ उल्टा होता है। तो ऐसे में सब कुछ जानने के बाद ही मैं इसका जवाब दूंगा। मैं आपको बस इतना कहूंगा सभी को शुक्रिया। क्योंकि जब मैं किक्रेट खेलता था उस वक्त भी मेरे इतने फैंस नहीं होंगे। होंगे भी लेकिन इतना भी अच्छा रिस्पांस नहीं आता था। लेकिन अब सोशल मीडिया बहुत ज्यादा है। ऐसे मे मैं कलर्स और पूरी टीम को क्योंकि यदि मुझे ये प्लेटफॉर्म नहीं मिलता तो मैं ये नहीं बता पता कि श्री सहीं मैं कौन है और क्या हुआ है। मेरे लिए ये बेहतरीन जर्नी रही है।
सवाल: क्या आपको पहले से ही लगा था कि कलर्स टीवी का फेस ये शो जीतेगा न की कोई डिजर्विंग?
जवाब: मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि हर कोई यहां डिजर्विंग था मुझे भी मिलाकर। यहां तक कि अनूप जलोटा और निर्मल भी डिजर्विंग थे। लेकिन मैं कहूंगा कि दीपिका बेहद ही अच्छा गेम खेली है। सभी ने उन्हें विजेता बनाया है।
सवाल: मैच फिक्सिंग और हरभजन वाले मामले को इस प्लेटफॉर्म पर साफ तौर पर रखना आपके लिए क्या सही साबित हुआ?
जवाब: ये मेरे लिए एक शो की तरह नहीं हैं बल्कि ये मेरे लिए एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है। मैं इस गेम में रियल श्रींसत बनकर आया। ऐसे बहुत मौके आए जब मैंने बहुत ओवररिएक्ट किया। जोकि मैं आम जिंदगी में भी करता हूं। इस चीज को बोलने के लिए काफी जिगरे की जरूरत होती है। मैंने जो भी बिग बॉस के घर से कॉन्फिडेंस पाया वो मेरे लिए बेस्ट था मैं ये कह सकता हूं कि जिस लड़की ने मुझे सबसे ज्यादा प्यार किया भुवनेश्वरी जी मैं अब उनके लिए वैसा ही हूं।
यहां देखिए श्रीसंत का इंटरव्यू…
यहां देखिए श्रींसत से जुड़े पोस्ट…
कुछ ऐसे किया बिग बॉस में श्रीसंत और दीपिका ने डांस…