SHOCKING! बदल गया Bigg Boss का कॉन्सेप्ट, अब जोड़ियों का क्या होगा?

बिग बॉस 12 में हुआ है ये बड़ा बदलाव, यहाँ पढ़िए क्या बदला?

बिग बॉस 12 में हुआ है ये बड़ा बदलाव, यहाँ पढ़िए क्या बदला?

बिग बॉस 12 जल्द ही ऑडिएंस की एक्साइमेन्ट को और बढ़ाने वाला है| ये शो भारत का सबसे बड़ा टेलीविजन रियलिटी शो है और इसे लेकर कोई दो मत नहीं है| एक तरफ जहाँ बिग बॉस का एक सीज़न खत्म होता है वैसे ही ऑडिएंस को इसके नए सीज़न का इंतज़ार रहता है| एक तरफ जहाँ ये शो ऑन एयर होने के कुछ दुरी पर है तो वहीँ अब इसमें एक बहुत ही बड़ा बदलाव किया गया है|

कुछ महीने पहले जब बिग बॉस सीज़न 12 की अनाउंसमेन्ट की गई थी तब यह पता चला था कि इस सीज़न में शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स जोड़ियों के तौर पर हिस्सा लेंगे| लेकिन मेकर्स को जब लगा कि इसे लेकर लोगों ने मिला जुला रिएक्शन दिया है तो अब वो इस कॉन्सेप्ट को ही बदलने जा रहे हैं| जी हाँ! इंडिया फोरम की रिपोर्ट की माने तो ऐसा लगता है कि निर्माताओं ने इस कॉन्सेप्ट को बदलने का फैसला किया | अब जब हए चेंज होगा तो शो में कंटेस्टेंट जोड़ियों के बाजाए सिंगल ही एंट्री करने वाले हैं|

एंटरटेन्मेंट पोर्टल के मुताबिक मेकर्स ने यह कदम को इसलिए उठाया है क्योंकि चैनल उन सेलेब जोडियों में झगड़ा नहीं कराने देना चाहते| रिपोर्ट्स में कहा गया कि इस कन्ट्रोवर्शियल शो में दीपिका कक्कड़ और श्रृस्टि रोडे जैसे सेलिब्रिटी शामिल वहीँ ये भी कहा गया कि मिलिंद समान और उनकी पत्नी अंकिता भी इस शो का हिस्सा बन सकती है| यदि इस कॉन्सेप्ट के बदलने की बात सही होती है तो अब इसे शो में लास्ट मिनट का बदलाव माना जाएगा|

बता दें ऐसी खबरें हैं की हर बार की तरह इस बार भी पूरे साल कंट्रोवर्सी में रहने वाले सेलेब्स को इस शो का हिस्सा बनाया गया है। इस बार के कांसेप्ट में बड़ा फेरबदल किया गया है। हालाँकि शुरू से ही यही रिपोर्ट्स आयी कि 12वें सीजन में इस बार कंटेस्टेंट जोड़ियों में नज़र आने वाले है| इनमें से मां-बेटा, पिता-बेटी, भाई-बहन, लेस्बियन और गे कपल जैसी जोड़ियां इस शो का हिस्सा बनेंगी|

वेल क्या आप इस बदले हुए कॉन्सेप्ट से खुश हैं? हमें कमेंट कर के बताएं|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।