बिग बॉस फेम जसलीन मथारू ने कराई दीपक ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज, वीडियो शेयर करने पर हुई आग बबूला

बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) फेम जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) ने दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दीपक के एक वीडियो के बाद जसलीन को ये बड़ा कदम उठाया है।

जसलीन मथारू ने कराई दीपक ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज (फोटो साभार- हिंदी रश)

बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) फेम जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) ने दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) के किए एक मजाक के बाद उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल दीपक ठाकुर ने कुछ वक्त पहले अपने एक कजिन के साथ एक वीडियो बनाया था, जिसमें उनके भाई ने जसलीन मथारू के साथ पूल में नहाने की बात कही थी। यूजर्स के साथ-साथ जसलीन को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने दीपक खिलाफ सख्त कदम उठाया।

दरअसल दीपिका ठाकुर (Deepak Thakur-Jasleen Matharu News)  ने जो वीडियो बनाया था, उसमें  वह अपने छोटे भाई से सवाल करते हैं कि यदि उन्हें बिग बॉस के अगले सीजन में जाने का मौका मिलेगा तो वह क्या करेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए दीपक के भाई ने कहा कि वह जसलीन मथारू के साथ पूल में नहाएंगे। दीपक ठाकुर के वीडियो पोस्ट करने के बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया। जसलीन के साथ-साथ उनके फैंस को भी ये मजाक बिल्कुल पसंद नहीं आया। जसलीन को इस बात का इतना बुरा लगा कि उन्होंने दीपक के खिलाफ लीग्ल एक्शन लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

दीपक ठाकुर  को जब जसलीन मथारू के लिए एक्शन के बारे में पता चला तो उन्होंने इंस्टा पर लाइव वीडियो के जरिए उनसे माफी मांगी। साथ ही वीडियो की कुछ क्लिप्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की। उन्होंने जसलीन से माफी मांगते हुए कहा,’ मैं सभी से माफी मांगता हूं, जिसको मेरी वजह से दुख पहुंचा। हम आम इंसान है। ना ऐसा सोचते हैं और ना झोल-झाल में रहते हैं। हम लड़कियों की दिल से इज्जत करना जानते हैं और जसलीन की भी इज्जत करते हैं। आपको मेरी फनी वीडियो से बुरा लगा तो मैं दिल से माफी मांगना चाहता हूं।,’

Viral Aunty: बिग बॉस 13 में एंट्री करेंगी वायरल आंटी? जसलीन मथारू ने किया ये कमेंट

यहां देखिए जसलीन मथारू से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।