Bigg Boss 12: करणवीर बोहरा कर चुके हैं संजय दत्त के बचपन का किरदार, जानिए कैसी है रियल लाइफ

Bigg Boss 12 के कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा की लाइफ रही है मज़ेदार, सीरियल ही नहीं फिल्मों में भी कमाया है नाम

  |     |     |     |   Published 
Bigg Boss 12: करणवीर बोहरा कर चुके हैं संजय दत्त के बचपन का किरदार, जानिए कैसी है रियल लाइफ
Bigg Boss 12 के कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा की लाइफ रही है मज़ेदार, सीरियल ही नहीं फिल्मों में भी कमाया है नाम

सलमान खान का शो बिग बॉस सीजन 12 शुरू हो गया है। इस शो के अंदर 12 में से 6 सेलिब्रटि और 7 कॉमनर जोड़ी का तड़का लगा रहे हैं। इस बार के सीजन 12 में नागिन सीरियल के एक्टर करणवीर बोहरा ने एंट्री ली हैं। करणवीर बोहरा टीवी के एक जाने माने एक्टर है| यही नहीं बल्कि उन्हें टीवी पर किसी ना किसी शो में देखा गया है| लेकिन पिछली बार उन्होंने नागिन नाम के सीरियल से टीवी पर धूम मचाई थी| आइये आपको बताते है बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा की रियल लाइफ स्टोरी…

करणवीर बोहरा का जन्म एक हिंदु परिवार में 28 अगस्त 1982 में जोधपुर ,राजस्थान में हुआ था। इनके पिता का नाम महेन्द्र बोहरा तथा मधु बोहरा है। इनकी बहिन का नाम मिनाक्षी बोहरा है। इन्होंने अपनी पढ़ाई सिडनहम से पूरी की। करणवीर शादीशुदा हैं और उनकी दो प्यारी जुड़वा बेटियां भी हैं। वह अकसर अपनी बेटियों की प्यारी और शरारत से भारी वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं।

इससे पहले करणवीर बोहरा कई बार बिग बॉस का ऑफर ठुकराया है हालाँकि अब वो इस शो का हिस्सा बन चुके हैं हैं| अपने करियर की शुरूआत करणवीर ने तेजा फिल्म के साथ की थी। इस फिल्म में उन्होंने संजय दत्त के बचपन का किरदार निभाया था| साथ ही करणवीर बोहरा कसौटी जिंदगी की ,दिल से दुआ : सौभागीवती भव, शरारत, कुबूल के साथ – साथ नागिन सीरियल का भी हिस्सा रह चुके हैं। इन सीरियल्स से करणवीर को घर-घर में पहचान मिली थी|

बिग बॉस शो से दूसरे ज्यादा फीस वसूलने वाले जिस शख्स का नाम सामने आया है वो है करणवीर बोहरा| ऐसा माना जा रहा है कि इस शो में आने के लिए के करणवीर बोहरा ने बहुत ही बड़ी रकम वसूली है|

 

खैर, आपको करणवीर का गेम प्लान कैसा लग रहा है? नीचे कमेंट्स में बताना मत भूलिए|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply