कुछ इस अंंदाज में मनाया बिग बॉस घर के सदस्यों ने नये साल का जश्न, दो ग्रुप पर हुई पार्टी

बिग बॉस 12 को खत्म हुए महज दो ही दिन हुए हैं। दर्शक बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट को मिस कर ही रहे होंगे कि घर के सदस्यों ने अपने फैंस के लिए नये साल के जश्न की तस्वीरें शेयर की है। घर के सदस्यों ने किस तरह से नये साल का जश्न साथ मिलकर बनाया

बिग बॉस 12 को खत्म हुए महज दो ही दिन हुए हैं। दर्शक बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट को मिस कर ही रहे होंगे कि घर के सदस्यों ने अपने फैंस के लिए नये साल के जश्न की तस्वीरें शेयर की है। घर के सदस्यों ने किस तरह से नये साल का जश्न साथ मिलकर बनाया ये आपको उनकी तस्वीरें देखकर अंदाजा लग जाएगा। नए साल की एक पार्टी करणवीर बोहरा के घर हुई। इस पार्टी में घर के बाकी सदस्य दिख रहे हैं। वहीं दूसरी श्रीसंत के घर। इसमें उनके साथ उनकी पत्नी बच्चों और जसलीन, शिवाशीष नजर आए।

श्रीसंत ने जसलीन मथारू, रोश्मी बानिक, शिवाशीष मिश्रा के साथ पार्टी की। वहीं बाकी एक पार्टी करणवीर बोहरा के घर पर भी हुई। जहां सोमी, सभा, सृष्टि रोडे, रोहित सुचांती, सुरभि राणा भी मौजूद थी। श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा,’ सभी को नया साल मुबारक। सुबह के 7 बज चुके हैं लेकिन ये बॉयज पार्टी नहीं छोड़ना चाहते। #ShivSree क्रेजी हो गए हैं। मैं, जसलीन और रोश्मी के लिए ये मुश्किल समय है लेकिन एंटरटेनमेंट से भरा हुआ। ढेर सारा प्यार। वहीं करणवीर बोहरा ने भी एक तस्वीर शेयर करके अपना अनुभव साझा किया।

करणवीर द्वारा शेयर की गई तस्वीर…

(Bigg Boss 12) के शानदार सफर को पूरा करने के बाद टीवी (TV) की बहू दीपिका ककर ( Dipika kakar) ने इस शो का खिताब अपने नाम कर लिया है। वहीं, बिग बॉस के दौरान उनके भाई बने श्रीसंत दूसरी पोजीशन पर इस शो के आखिरी सफर में बन रहे। तीसरे नंबर पर पोजीशन हासिल कर चुके दीपक ठाकुर ने 20 लाख रूपये से भरा बैग लिया और शो को बीच में ही छोड़ दिया। अब बिग बॉस शो के बाद बिग बॉस के सभी कन्टेंस्ट एक साथ नजर आए हैं। लेकिन बिग बॉस घर के सदस्य दो अलग- अलग भागों में दिखाई दिए। किसी ने मिलकर नये साल का जश्न मनाया तो किसी ने बस अपने ग्रुप वालों के साथ ही

श्रीसंत की पत्नी द्वारा शेयर की गई तस्वीर…

देखिए बिग बॉस 12 विजेता दीपिका ककर का ये वीडियो…

देखिए बिग बॉस 12 के सदस्यों की अन्य तस्वीरें…

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।