इन दिनों बिग बॉस 12 में अनूप जलोटा और जसलीन के रोमांटिक रिश्ते की जगह उनका ब्रेकअप सुर्खियां बटोर रहा है। नॉमिनेशन टास्क में दीपिका ने जसलीन से ऐसी मांग कर दी जो वो पूरा नही कर पाई और अनूप जलोटा का दिल टूट गया। ऐसे में दीपिका को बहुत से लोग ट्रोल करने लग गए, ऐसे में उनके पति और जाने माने टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल में ही हमसे बातचीत के दौरान घर में चल रहे दीपिका से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत की।
सवाल: दीपिका ककर के मुश्किल टास्क की वजह से अनूप और जसलीन का ब्रेकअप हो गया, आप इसे कैसे देखते है?
शोएब: ये खेल का पार्ट था कि आप टास्क पूरा करो नही तो नॉमिनेट हो जाओ और जसलीन ने अनूप जी में से अपने कपड़ों और मेकअप को चुना तो ठीक है।
सवाल: दीपिका के गेम के बारे में क्या कहेंगे थोड़ा अग्रेसिव गेम खेल रही है?
शोएब: कोई भी जब नए लोगो से मिलता है तो उसे समय लगता है उसे समझने में। मुझे लगता है दीपिका भी वही कर रही होंगी। हर इंसान दूसरे इंसान को समझता है। लेकिन मुझे इतना पता है कि दीपिका बिना मतलब ड्रामा क्रिएट नही करेंगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस टास्क की बात करें तो दीपिका उसमें शानदार थी और समुंद्री लुटेरे और कुशन वाले टास्क में भी माइंडब्लोइंग थी। दीपिका टास्क अच्छे पूरा कर रही है जो उन्हें करना भी चाहिए और वो टास्क में थोड़ी अग्रेसिव हो भी जाती है तो कोई बात नही क्योंकि अगर आप ऐसे नही करोगे तो आसानी से मुद्दे नही उठेंगे , और ये तो बहुत छोटी बात है आप पिछले सीजन का उदाहरण ले लीजिए लोगों ने क्या-क्या नही किया? लेकिन दीपिका की छोटी-छोटी बातों का बतंगड इसलिए बनाया जा रहा है क्योंकि लोग समझ गए है कि वो स्ट्रांग है इसलिए बार-बार उन्हें पॉइंट आउट किया जा रहा है।
सवाल: जबसे दीपिका घर में गयी हैं उनकी तुलना शिल्पा शिंदे से की जा रही है?
शोएब: देखिये जब किसी फिल्म का सीक्वल आता है तो लोग उसे पुरानी फ़िल्म से कम्पेयर करते है। तो ये लोगों की आदत है। लेकिन ऐसा नही है हर इंसान की अपनी अपनी खासियत होती है। शिल्पा जी ने अपना गेम बहुत अच्छे से खेला और बाकियों ने भी अपना गेम बहुत अच्छे से खेला तो दीपिका भी अपने तरीके से ये गेम खेल रही है। तो अगर लोग कम्पेयर कर रहे है तो कोई बात नही ठीक है।
सवाल: घरवालों को लगता है कि दीपिका डबल गेम खेल रही है..श्रीसंत और उनके बीच की खटपट पर क्या कहेंगे?
शोएब: दीपिका अगर डबल गेम खेल रही होती तो वो सभी के सामने कोई बात नही कहती। दीपिका एक ऐसी इंसान है जो लाइफ में कभी डबल गेम नही खेलेंगी। वो सामने से कहेंगी कि क्या अच्छा है और क्या बुरा है। फिलहाल लोग दीपिका को टारगेट कर रहे है, वो चाहते है कि दीपिका कुछ कहें ताकि वो आग लगा सके लेकिन दीपिका इतनी स्ट्रांग है कि वो ऐसा कुछ नही कर रही। वो सब सुन रही है, लेकिन कर वही रही है जो उसे सही लग रहा है।
Yes we all are watching.&feeling proud.they way u are perfoming the task.yahi toh task tha samne wale ko majboor krna.choice thi samne wale ke paas ya toh qurbani do ya phir nominate ho jao.great move dippi @ms_dipika well played👏🏻
P.S:-television ki bahu ab #biggboss me hai 😉 pic.twitter.com/LPkbJ3RGfQ— Shoaib Ibrahim (@Shoaib_Ibrahim1) October 2, 2018
सवाल: दीपिका और नेहा की दोस्ती लोगों को पसंद आ रही है आप इसे कैसे देखते है?
शोएब: बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। मैं चाहता हूं कि आखिरी तक ये ऐसा ही बना रहे। मुझे लगता है बना रहेगा लेकिन ये एक गेम है और वहाँ पर हर इंसान एक दूसरे का कम्पटीटर है। आखिर जीतेगा तो एक ही ना। लेकिन मुझे लगता है कि अगर ये कंपिटिशन भी करेंगे तो अच्छी तरह से करेंगे।
सवाल: अगर बिग बॉस के घर में जाने का मौका मिला तो दीपिका से क्या कहेंगे?
शोएब: मैं दीपिका से यही कहूंगा कि तुम मुझे गर्व महसूस करा रही हो। बस जैसे खेल रही हो वैसे ही खेलते रहना।