बिग बॉस के घर में कई ड्रामे देखने को मिले| बिग बॉस ने घरवालों को ऐसा टास्क दिया था जिसमें जोड़ियों की असलियत देखने ही लायक थी| खैर, अगर आपने ये एपिसोड नहीं देखा है तो कोई बात नहीं क्योंकि हम आपके लिए लाएं है बिग बॉस डे 15 के टॉप 10 हाइलाइट्स- 1: नेहा ने जबसे श्रीसंत से कहा कि उन्हें मेन्टल स्ट्रेंथ की जरुरत है तबसे वो उनपर भड़क गए है| ऐसे में दीपक ने जाकर श्रीसंत को इस बारे में भड़काया और वहां से बातें सुनकर सौरभ ने नेहा को ये बातें बता दी| ऐसे में दीपिका औरर नेहा इस बात से हैरान थे कि श्री अपनी टीम क्यों बदल रहे है और नए दोस्त क्यों ढूंढ रहे हैं| इसके साथ ही दीपक का बिहेवियर भी उन्हें सही नहीं लगा कि वो श्री को भड़काने का काम कर रहे है|
2.सबा को आया दीपिका पर गुस्सा : सबा खान और दीपक आपस में बातें कर रहे होते है कि कैसे दीपिका श्री के लिए एक्स्ट्रा केयर दिखा कर सिम्पथी गेन करना चाहती है| सबा कहती है कि ऐसा लगता है कि उनका शॉट चल रहा है वो वैसे रिएक्शन देती है | इसके बाद वो दीपिका के पास जाती है और कहती है कि श्री उनसे इसलिए उखड़े-उखड़े है क्योंकि उन्हें बताया गया है कि आपने टास्क के दौरान सृष्टि और करणवीर से कहा था कि श्री दिमाग ख़राब कर रहे है| इतना सुनने के बाद दीपिका श्री के पास जाकर कहती है कि अगर उनके पास कोई ओपिनियन होता है तो वो मुंह पर ही बोलती है पीठ पीछे नहीं|
3.सृष्टि और नेहा ने की सुलह?: सृष्टि और नेहा एक पास बैठे होते हैं जहाँ पर सृष्टि नेहा से कहती है कि उन्हें नेहा और दीपिका की दोस्ती से कोई परेशानी नहीं है| लेकिन मैंने आपलोगों पर ट्रस्ट किया कि मेरी टीम मेरे बारे में पीठ पीछे कुछ बोल ही नहीं सकती| इसपर नेहा कहती है ये सब बातें हमारी बातचीत शुरू होने से पहले हुई थी| इसपर सृष्टि कहती है कि आपके साथ दीपिका के साथ अपनी बॉन्डिंग की वजह से बात करना मुश्किल होता है और दीपिका ऐसी नहीं है सिर्फ आप है| दीपिका से मेरे कुछ दूसरी परेशानियां हैं |
4.दीपिका और श्रीसंत आये आमने सामने : इसके बाद दिखाया जाता है कि दीपिका श्रीसंत के पास जाकर कहती है कि क्या उन्हें दीपक की बातों में सच्चाई लगती है और वो उनपर शक कर रहे है| इसपर श्रीसंत कहते हैं ऐसा नहीं है| लेकिन दीपिका कहती है कि अगर ऐसा नहीं है तो वो अलग बिहेव क्यों कर रहे है? श्रीसंत कहते है आप दोनी ही थी इस रूम में तो मेरे खिलाफ बातें किसने कही होंगी? इसपर दीपिका कहती है मैंने ये बातें सुनी है लेकिन मुझे चेहरा याद नहीं है कि किसने कहा था | इसपर श्रीसंत कहते है यानी आपने नहीं कहा था तो नेहा ने वो सारी बातें की थी | इसपर दीपिका शांत रहती है| और श्रीसंत कहते हैं मेरी वजह से नेहा को पूरी पब्लिक के सामने रोना पड़ जाता क्योंकि मुझे उसके बारे में बहुत सी चीजें पता है|
5.घर में हुई वाइल्ड कार्ड की एंट्री : बिग बॉस ने रोमिल को एक और मौका दिया और उनके साथ सुरभि राणा की घर में एंट्री होती है और सभी घरवालों का रिएक्शन देखने ही लायक होता है| वहीँ सुरभि राणा को देख नेहा और दीपिका कहती है कि मुझे पता था कि ये आने वाली है | तो दीपिका कहती है अब शांति भंग हो गयी समझो |
6.नेहा ने मांगी श्रीसंत से माफ़ी :नेहा श्रीसंत के पास जाकर उनसे माफ़ी मांगती है | हालाँकि नेहा कहती है उन्होंने जो कहा उन्हें जेनुइन लगा है और वो उम्मीद करती हैं कि उनकी ये बात गलत साबित हो | वहीँ नेहा के जाने के बाद श्रीसंत कहते हैं कि उनकी बातें लोगों को दिखाने के लिए थी|
7 . जसलीन और शिवाशीष पर रोमिल का ताना : जसलीन और शिवाशीष आपस में बात कर रहे होते हैं तो जसलीन उनसे कहती है कि रोमिल ने उनसे कहा कि वो कई घंटे से शिवाशीष से बात कर रही है तो कहीं गलत एंगल लोगों के सामने ना दिख जाए|
8. घरवालों को मिला टास्क : घरवालों को एक टास्क दिया गया | जिसमें जोड़ी का एक सदस्य गार्डन एरिया में बने किडनैपिंग के अड्डे में बंधा हुआ है| इस दौरान एक सिंगल कंटेस्टेंट का कैडनप किए गए सदस्या का किडनैपर बनाया गया है| किडनैपर को काम दिया गया है कि वो जोड़ी के दूसरे सदस्य से किडनैपिंग के बदले में उसके किसी सामान की कुर्बानी की मांग करेगा| अगर किडनैपर की मांग पूरी हो जायेगी तो वो खुद नॉमिनेट हो जाएगा| ऐसे में उसे पूरी कोशिश करनी होगी कि उसकी मांग पूरी ना हो|
9. अनूप जलोटा हुए किडनैप : सबसे पहले अनूप जलोटा को किडनैप किया गया है और दीपिका ककर को उनका किडनैपर बनने का मौका मिला| दीपिका ककर ने जसलीन से उनके सारे कपडे और मेकअप को तहस-नहस करने और कंधे तक के बाल काटने की बात कही है| जिसके बाद जसलीन दीपिका से कहती है कि अगर वो अपने कपडे और सबकुछ दान दे देंगी तो उनके पास कुछ भी नहीं बचेगा| एक कलाकार होने के नाते आपको यह बात समझनी चाहिए लेकिन दीपिका इस बात को नहीं समझती क्योंकि अगर वो अपनी मांग काम रखेंगी तो वो खुद को नॉमिनेट कर लेंगी|
10. जसलीन ने तोड़ा अनूप जी का दिल : जसलीन ये टास्क पूरा नहीं कर पाती और वो खुद के साथ अनूप जी को नॉमिनेट कर देती है| ऐसे में अनूप जी कहते हुए नज़र आते हैं कि एक कपडे के लिए जसलीन ने मुझे नॉमिनेट कर दिया?