Bigg Boss 12: श्रीसंत ने विकास गुप्ता के साथ की बदतमीजी, करणवीर बोहरा के बाद हुई बड़ी लड़ाई

Bigg Boss 12 में Sreesanth ने Vikas Gupta के साथ की ऐसी लड़ाई देखकर आप हो जाएंगे शॉक! Karanvir Bohra के बाद हुई दोनों की ये BIG FIGHT!

Bigg Boss 12 में Sreesanth ने Vikas Gupta के साथ की ऐसी लड़ाई देखकर आप हो जाएंगे शॉक!

बिग बॉस के घर में श्रीसंत अपने गुस्से की वजह से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं| कभी करणवीर के साथ तो कभी रोमिल के साथ| हालाँकि इस बार उनकी लड़ाई विकास गुप्ता के साथ हुई है| आइये आपको बताते हैं कि आखिर किस बात पर श्रीसंत और विकास की हुई भीषण लड़ाई|

दरअसल इन सब की शुरुआत हुई एक टास्क के दौरान जब श्रीसंत कहते है कि गुप्ता परिवार में वो अब नहीं रहना चाहते है। श्रीसंत ने जिस तरह से बात की विकास ने उन्हें बदतमीज कह दिया। इसके बाद श्रीसंथ के गुस्से का पारा चढ़ा और उन्होंने कहा कि कोई भी मुझे बदतमीज नहीं कह सकता है। यही नहीं उन्होंने विकास गुप्ता को लूजर भी कहा। श्रीसंत कहते हुए नज़र आये कि ये असली मास्टरमाइंड नहीं है। असली मास्टरमाइंड हमारा रोमिल है।

हालाँकि श्रीसंत इसके बाद भी चुप नहीं होते| उन्हें बार बार विकास को लड़ाई के लिए उकसाते हुए देखा गया| और जब वो ये सब ड्रामा कर रहे थे तब उनकी दोस्त दीपिका भी उन्हें रोक नहीं पायीं और घरवाले उन्हें शांत कराने में जुट गए| श्रीसंथ विकास से कहते हैं कि अच्छा हुआ मैं पिछले सीजन में नहीं आया वरना तुम बचते नहीं। यही नहीं बल्कि श्रीसंत विकास को लेकर आपत्तिजनक बातें करते हैं|

हालाँकि विकास गुप्ता उन्हें बहुत समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन दोनों के बीच बात और बिगड़ जाती है|

यही नहींक बल्कि कल के एपिसोड में श्रीसंत और करणवीर की लड़ाई भी हाइलाइट रही| टास्क खत्म हो गया और अब तो एपिसोड भी खत्म होने वाला था लेकिन श्रीसंत और करणवीर के बीच की लड़ाई खत्म नहीं हो रही थी| करणवीर , दीपिका को सारी बातें बताते है। इसके बाद श्रीसंत वहाँ आते हैं और दोनों से कहते हैं कि करणवीर टास्क में जानबूझकर उन्हें चोट पहुंचना चाहते हैं|

करणवीर इसके बाद दीपिका से टास्क के बारे में बातें करते हैं जिसे देखकर श्रीसंत कमेंट पास करते हैं ऐसे में उर्वशी उन्हें समझाती हैं कि टास्क की बात टास्क तक ही रहने दो। हालाँकि इस लड़ाई में श्रीसंत फिर जीत गायब क्योंकि करणवीर ने दिन ख़त्म होने के पहले उनसे माफ़ी मांग ली|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।