Bigg Boss 12: सृष्टि रोड़े ने जसलीन मथारू को कहा पागल, इस तरह से की बदतमीजी

बिग बॉस 12 में जसलीन मथारू और सृष्टि रोड़े के रिस्ते के बीच दरार आ गई है। शुक्रवार की रात को दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ...

  |     |     |     |   Updated 
Bigg Boss 12: सृष्टि रोड़े ने जसलीन मथारू को कहा पागल, इस तरह से की बदतमीजी

बिग बॉस 12 में जसलीन मथारू और सृष्टि रोड़े के रिस्ते के बीच दरार आ गई है। शुक्रवार की रात को दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ। इस दौरान सृष्टि ने जसलीन को अस्वच्छ कह डाला। दोनों ने एक दूसरे को पागल भी कहा। घर वालों ने दोनों को शांत करवाने की कोशिस की।

सृष्टि और जसलीन का झगड़ा बढ़ते-बढ़ते इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे। सृष्टि ने जसलीन को कहा की वो फुटेज खाने के लिए ऐसा करती हैं। सृष्टि को इतना गुस्सा आ जाता है कि वो जसलीन की कुर्सी खींचने लगती हैं।

इन दिनों बिग बॉस का माहौल थोड़ा गर्माया हुआ है। सृष्टि और जसलीन की लड़ाई के साथ मेघा और सुरभी की भी जबरदस्त हुई। ये लड़ाई कालकोठरी में भेज जाने के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान होती है। मेघा सुरभी को कहती हैं कि उनको इज्जत करना नहीं आता है।

वहीं बिग बॉस श्रीसंत को कैप्टन के तौर पर एक मौका देते हैं कि वो नॉमिनेटेड सदस्य से किसी एक को कालकोठरी में जाने से बचा सकते हैं। श्रीसंत दीपक को बचा लेते हैं और करणवीर बोहरा को नॉमिनेट कर देते हैं। इसमें दीपिका की करणवीर बोहरा को कालकोठरी भेजे जाने के चलते श्रीसंत से बहस हो जाती है।

श्रीसंत के इस फैसले ले दीपिका और करणवीर बोहरा बहुत दुखी हो जाते हैं। जसलीन भी इस दौरान करणवीर बोहरा का सपोर्ट करती हैं। इसके चलते करणवीर बोहरा दीपिका ककर और श्रीसंत की दोस्ती में भी दरार पड़ती नजर आती है।

अब करणवीर कालकोठरी से निकलने के बाद क्या श्रीसंत के साथ पहले जैसी नजदिकिंया देखने को मिलती हैं या नहीं ये तो आने वालेे एपिसोड में नजर आएगा।

वेल आपका क्या कहना है बिग बॉस के घर में दोस्ती में आती दरार के बारें में हमें नीचें कमेंट्स लिखकर जरूर बताएं…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: कविता सिंह

विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।

kavita.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply