Bigg Boss 12: श्रीसंत को पत्नी ने दी चेतावनी, बार-बार भागने की बात मत करो

Bigg Boss 12 में Sreesanth के बार बार भागने से परेशान हैं उनकी पत्नी, वीडियो मैसेज के ज़रिये दी ये सलाह

Bigg Boss 12 में श्रीसंत एक ऐसे कंटेस्टेंट है जो बातों ही बातों में बहुत ही परेशान हो जाते है| इसके अलावा वो सबसे ज्यादा इमोशनल होते है| वहीँ गुस्सा उनके नाक पर ही रहता है| ऐसे में सलमान खान ने बताया कि आज घर का नया कोना खुलने वाला है| और इस घर में सबसे पहले श्रीसंत जाएंगे|

श्रीसंत घर में जाते हैं तो उन्हें उनकी पत्नी का वीडियो देखने को मिलता है| इस वीडियो में उनकी पत्नी कहती है कि आप लोगों की बातों से अफेक्ट मत होइए| और घर छोड़कर जाने की बात मत कीजिये| उनकी पत्नी उनसे कहती है कि आप टास्क में पार्टिसिपेट कीजिये और उसे जीतिए| जिसके बाद देखते ही देखते श्रीसंत की आँखें भर आती है|

इस वीडियो मैसेज में उनकी पत्नी श्रीसंत को कहती है, “श्री आप बहुत ही अच्छे इंसान है और बहुत ही स्ट्रांग है और जितने लोग आपको जानते है वो इस बात को मानेंगे| आप बहुत अच्छा कर रहे हैं और आपकी ईमानदारी और सच्चाई को लोग बाहर खूब पसंद कर रहे है| खासकर परिवार में सभी आपसे बहुत ही खुश है लेकिन श्री कुछ चीजें हैं जो आपको पीछे कर रही है और उन बातों का ध्यान दीजिये| आप छोटी-छोटी बातों पर बहुत इमोशनल हो रहे हैं तो आप लोगों की बातों से प्रभावित मत होइए|”

इसके अलावा श्रीसंत की पत्नी ने उन्हें समझाते हुए कहा कि, “बिग बॉस एक खेल है और सभी इसमें भाग लेने आये है इसलिए वो ऐसी बातें कर रहे है जो आपको हर्ट कर रही है तो आप किसी की वजह से खुद को दुखी मत कीजिये | छोटी-छोटी बातों पर घर छोड़कर जाने की बात मत कीजिये क्योंकि अच्छा नहीं लगता है कि आप बार-बार ऐसे घर छोड़कर जाने की बात कहते है आप वहां ये शो जितने के लिए गए है| अगर शो नहीं तो लोगों का दिल जितने के लिए गए हैं| सिर्फ 3 महीने की बात है| तो खूब अच्छे से रहिये, यादें बनाइये, हँसिये, बातें करिये और लोगों के साथ इन्वॉल्व होइए| टास्क में भाग लीजिये और उसे पूरा भी कीजिये| मैंने आपको कहते हुए सुना है कि ज़िन्दगी में जो भी करो अपना बेस्ट दो| तो आप भी अपना बेस्ट दीजिये|”

अब ऐसे में क्या श्रीसंत पूरे मन से अपना ये गेम खेलेंगे? नीचे कमेंट्स में बताइये|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।