Bigg Boss 12: वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेंगे रोहित सुचांति, सुरभि राणा से करेंगे दोस्ती तो इनका गेम करेंगे फुस्स

Bigg Boss 12 के घर में आज रात जिस वाइल्ड कार्ड की एंट्री हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि Rohit Suchanti हैं आइये आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं रोहित सुचंती और Bigg Boss House में उनका गेम प्लान क्या होगा?

Bigg Boss 12 के घर में आज रात जिस वाइल्ड कार्ड की एंट्री हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि Rohit Suchanti हैं आइये आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं रोहित सुचंती और Bigg Boss House में उनका गेम प्लान क्या होगा?

बिग बॉस के घर में जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। और आज रात घर में कौन आयेगा? इस सवाल का जवाब है हैंडसम रोहित सुचांति। इन्होंने रोडीज़ के अलावा स्प्लिट्सविला में पार्टिसिपेट किया था। ऐसे में अब जल्द ही बिग बॉस के घर में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। हाल में ही उन्होंने हिन्दीरश से बातचीत करते हुए बताया कि घर में उनका प्लान क्या होगा और उनका गेम कैसा होने वाला है।

रोहित ने बताया कि वो घर में जाने के बाद ही अपना प्लान बनाएंगे। लेकिन वो घर में जाकर सभी को खूब एंटरटेन करना चाहते हैं। रोहित का कहना था कि घर में श्रीसंत के पास पावर है क्योंकि घर में उनके पास कुछ लोगों की गैंग है। यही नही बल्कि रोहित ने कहा श्रीसंत हर तीसरे दिन घर से भागने की बात कहते है तो वो सच में क्या चाहते है मैं इस बात की स्टडी करना चाहता हूं।

इसके अलावा रोहित ने कहा कि उन्हें करणवीर बोहरा से बहुत ही उम्मीदें थी लेकिन वो पता नही क्या कर रहे हैं। शायद वो अपनी इमेज बचाने के चक्कर में ऐसा कर रहे हैं।

रोहित सुरभि के साथ मिलकर बिग बॉस का ये गेम खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे सुरभि बहुत पसंद है और मैं ये गेम उनके साथ खेलना चाहता हूं।

यही नही बल्कि ये पूछे जाने पर की एक वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेने के कौन से फायदे और कौनसे नुकसान हैं? उनका कहना था की मैंने गेम देखा है और लोगो के बारे में मुझे पता है तो मैं अपना गेम वैसा ही प्लान करूँगा। वहीं नुकसान ये है कि घर में सभी मुझसे करीबन 10 साल बड़े है। कोई भी मेरी उम्र का नही है। मुझे लगता है कि अंडरस्टैंडिंग में थोड़ी परेशानी होगी। लेकिन घर में कोई मेरे जैसा हैंडसम होना चाहिए।

खैर, अब बिग बॉस के घर में रोहित कौन सा नया हंगामा होने वाला है ये देखने वाली बात होगी।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।