सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का पिछले कई दिनों से जमकर विरोध हो रहा है। इस शो को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में भी शिकायत की गई है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) ने आश्वासन दिया है कि मंत्रालय इसे लेकर मिल रहीं शिकायतों पर गौर करेगा। दरअसल ‘बिग बॉस’ को बैन किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर कई कैंपेन चल रहे हैं। शो में लड़के और लड़कियों के एक ही बेड शेयर करने पर काफी विवाद हुआ था।
‘बिग बॉस’ के पहले दिन शो में बताया गया कि लड़के और लड़कियों को एक साथ सोना है। ऐसा होता देख लोगों ने शो पर लव जेहाद और अश्लीलता फैलाने जैसे गंभीर आरोप लगाने शुरु कर दिए। बाद में शो का नियम बदल दिया गया और किसी को भी किसी के भी साथ सोने की इजाजत दे दी गई। कुछ वक्त पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हमने मंत्रालय से कहा है कि ‘बिग बॉस’ के खिलाफ आ रही शिकायतों पर ध्यान दें।
करणी सेना ने लिखा प्रकाश जावड़ेकर को पत्र
करणी सेना ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक लेटर लिखा था। सेना ने पत्र में लिखा था, ‘बिग बॉस हिंदू पंरपराओं का नेशनल टेलीविजन पर अपमान कर रहा है। इस शो में लव जेहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। युवा पीढ़ी को भटकाया जा रहा है। शो में काफी ज्यादा अभद्रता है। इसे परिवार के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता है।’
सलमान खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग
करणी सेना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी पत्र लिखकर ‘बिग बॉस’ के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर लव जेहाद को बढ़ावा देने और हिंदू संस्कृति का अपमान करने के लिए सलमान खान के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने की मांग की।