Bigg Boss 13 Bulletin Day 2: असीम रियाज के खिलाफ हुए सिद्धार्थ डे-पारस छाबड़ा, घरवालों को मिले ये दो टास्क

Bigg Boss 13 Bulletin Day 2: जहां असीम रियाज के पीछे पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ डे पड़ते हुए नजर आए। वहीं, घरवालों को मिले ये दो मजेदार टास्क। यहां जानिए दूसरे दिन का सारा अपडेट यहां।

बिग बॉस 13 का दूसरा दिन (फोटो साभार- वूट)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के दूसरे दिन घर में काफी कुछ देखने को मिला। बिग बॉस हाउस में जहां पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी असीम रियाज (Asim Riaz) और पारस छाबड़ा एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आए। तो वहीं, दूसरी और घर की मालकिन अमीषा पटेल (Ameesha Pate) ने घरवालों को दो टास्क दिए। एक टास्क राशन से जुड़ा हुआ था और दूसरा ब्लैक हार्ट से । आइए आपको बताते हैं बिग बॉस के दूसरे दिन का मसालेदार हाईलाइटस यहां।

आते ही ड्यूटी पर लगे घरवाले

घर के अंदर दूसरे दिन पारस छाबड़ा सभी घरवालों को उनकी ड्यूटी करने के लिए कहते हुए नजर आते हैं, जिस पर सिद्धार्थ उनसे पूछते है कि क्या अभी से ही काम पर लगना होगा। तो पारस उन्हें बताते है कि सभी की ड्यूटी अभी से ही शुरु हो चुकी है।

माहिरा शर्मा को हुई असीम के शर्टलेस होने से परेशानी

इसके बाद बारी आती है बेड शेयर की। आपको बता दें कि सभी घरवालों को कलरफुल बैंड दिए गए है। जिस भी घरवाले के बैंड का कलर किसी और घरवाले के बैंड से मैच करेगा उसे उसके साथ बेड़ शेयर करना होगा। ऐसे में माहिरा शर्मा और असीम रियाज को एक साथ बेड़ शेयर करना पड़ता हैं, लेकिन माहिर सभी से कहती है कि वो असीम के शर्टलेस होकर सोने से अनकम्फ़्टर्बल फिल कर रही हैं। इसके बाद सभी के कहने पर असीम शर्ट पहन लेते हैं, लेकिन सबसे मजेदार होता है सिद्धार्थ डे की वजह से किसी भी घरवाले कि नींद न पूरी होना। दरअसल सिद्धार्थ जोर-जोर से खराटे ले होते हैं, जिसकी वजह से कोई भी घऱवाला चैन की नीद नहीं सो पाता।

असीम और पारस में फिर हुई लड़ाई

वहीं, काले और गोरे के मुद्दे पर बात करने को लेकर असीम को कुछ घरवालों ने अपना निशाना बना लिया। सभी घरवालों को ये लगा कि असीम ऐसा करके सभी का ध्यान अपनी और खींचना चाहता है। इस पूरे मामले को लेकर असीम सिद्धार्थ को बताता है कि पारस और सिद्धार्थ डे उसे उकसा रहे हैं।

क्वीन बाथरूम का क्या है राज

इसके बाद घर में एंट्री होती है घर की मालकिन अमीषा पटेल की। अमीषा सभी घरवालों को क्वीन बाथरूम के बारे में बताती है। एक्ट्रेस बताती है कि हर हफ्ते सभी फीमेल कंटेस्टेंट में से किसी एक को ये इस्तेमाल करने के लिए दिया जाएगा। वो कैसे होगा ये बिग बॉस उन्हें बताएंगे।

राशन टास्क में फन और टेशन दोनों

अमीषा पटेल घरवालों को राशन टास्क देती है। वो सभी घरवालों से कहती है उन्हें एक टास्क करना होगा, जिसके आधार पर ही उन्हें राशन दिया जाएगा। सभी घरवालों को खाने के सामान को अपने मुंह से पकड़कर दूसरे कंटेस्टेंट आगे देना होता है। इस दौरान सिद्धार्थ और राशिम एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आते हैं। इस टास्क के बाद अमीषा चली जाती है और घरवालों को उनका राशन मिल जाता है।

असीम रियाज और शहनाज गिल ने किया रैप

असीम रियाज और शहनाज गिल एक साथ रैप करते है। इस रैप में इस्तेमाल किए गए शब्द सिद्धार्थ डे और पारस छाबड़ा को पसंद नहीं आते। असीम उन्हें समझते हैं कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया, इसके बावजूद सभी घरवाले उसके पीछे पड़ जाते हैं। पारसा आरती सिंह को बताते कि वो असीम को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं।

अमीषा ने मारी घर में एंट्री

इसके बाद एक बार फिर अमीषा पटेल अपनी फिल्म के गाने पर डांस करती हुई घर में पहुंचती हैं। वो लड़कियों से कहती है कि वो किन्ही दो लड़को को चुने जो शर्टलेस होंगे और उन पर वो उनकी कुछ बुरी आदतों के बारे में लिखे।

मालकिन चाहती है  टास्क में देखने को मिला ये सब

अमीषा टास्क के बारे में घरवालों को बताती है जिसका नाम होता है मालकिन चाहती है। इस टास्क में लड़कियों के हाथ में पावर होती है। लड़कियों असीम और अबू मलिक को चुनती हैं। जहां वो असीम को शार्ट टेम्पर बताती है। तो वहीं, अबू मलिक को लाउड।

असीम रियाज और सिद्धार्थ डे को मिला ब्लैक हार्ट

अमीषा इस टास्क में अच्छा न परफॉर्म करने वालों को ब्लैक हार्ट देती हैं। एक्ट्रेस एक ब्लैक हार्ट असीम को देती हैं और दूसरा पारस छाबड़ा को, लेकिन तभी सिद्धार्थ डे अमीषा के लिए एक शायरी कहते है, जिसे सुनने के बाद अमीषा पारस छाबड़ा का ब्लैक हार्ट सिद्धार्थ को दे देती हैं।

Bigg Boss 13 Bulletin Day 1: घर में आते ही भिड़े दो कंटेस्टेंट, पंजाब की कैटरीना कैफ पर फिदा हुए सलमान खान

यहां देखिए बिग बॉस 13 के पहले दिन क्या-क्या हुआ…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।