Bigg Boss 13 Bulletin Day 5: देवोलीना भट्टाचार्जी नहीं बन पाई बिग बॉस की पहली क्वीन, टीम बी ने ऐसे जीता टास्क

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के 5 एपिसोड पूरे हो चुके हैं। पांचवें दिन घर में काफी हंगामा हुआ। देवोलीना भट्टाचार्जी क्वीन बनने से रहे गई। शेफाली बग्गा ने उनके खिलाफ वोट किया। पारस छाबड़ा और असीम रियाज के बीच बहस होती है। यहां जानिए पांचवे दिन घर में क्या-क्या हुआ।

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट चर्चा करता हुए। (फोटोः वीडियो स्टिल)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13 Day 5)के घर में  पांचवें  दिन की शुरुआत दिल छू लेने वाले लव यू जिंदगी सॉन्ग के साथ हुई। घर में लोगों ने डांस के साथ अपने दिन की शुरुआत की। हमने देखा कि असीम रियाज सुबह-सुबह शेफाली बग्गा के साथ फ्लर्ट कर रहे थे और इस दौरान हर कोई मजे ले रहा थे और असीम रियाज को शेफाली बग्गा के काम में हाथ बंटाने के लिए बोल रहे थे। असीम अपनी शर्ट उतारते हैं और सब लोग हूंटिंग करते हैं। इसके बाद जाकर वह शेफाली के साथ जाते हैं और उनके काम में मदद करते हैं। रश्मि देसाई बिग बॉस हॉस्पिटल का सेकंड हाफ के बारे में बताती हैं। टीम ए और टीम बी में रोल इंटरचेंज होता है। कल से, दूसरी टीम एक पर्सन टास्क को पूरा करने वाली एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए कहा गया है।

सिद्धार्थ शुक्ला के पास जाकर सिद्धार्थ डे ने कहा कि उन्हें जो भी मिला है, वो करने में सक्षम नहीं है। अब स्टाफ टीम में सिद्धार्थ शुक्ला, सिद्धार्थ डे, कोएना मित्रा, आरती सिंह, असीम रियाज और रश्मि देसाई हैं। ये सभी लोग एक साथ बैठे और अपनी स्ट्रेटजी बनाते हैं, जबकि कोर्डिनेटर अबु मलिक का कहना कि वह एक पक्ष की ओर झुक रहे हैं। पहले डॉक्टर असीम और आरती के पास जाते हैं और उनके कान का ईलाज करते हैं। असीम और सिद्धार्थ के बीच पारस छावड़ा को साथ नहीं लेने के लिए बहस होती है। वे पारस और शेफाली बग्गा को लेते हैं और उनकी टीम खुश होती है। आरती शेफाली से बात करने के लिए क्लास और अटेंशन को लेकर बात करती हैं और कहती हैं कि वह फर्स्ट क्लास हैं। असीम इसके बाद पारस के जाते हैं और उस पर चिल्लाते हैं जबकि पारस इस पर मजाक करते हैं। आरती भी उनके साथ होती और कहती हैं कि वह एक लड़की छोड़कर दूसरी लड़की के पास जाता है। हर कोई चिल्लाता है, लेकिन इसका उस पर कोई असर नहीं पड़ता।

पारस छाबड़ा ने तोड़ा रश्मि देसाई का दिल

इसके बाद रश्मि देसाई  (Rashmi Desai) आती हैं और सेफाली को बताती हैं कि शहनाज गिल और माहिरा शर्मा के लिए पारस छाबड़ा ने उनका दिल तोड़ा। सिद्धार्थ असिम को बुलाता है और बाहर जाने के लिए कहता है। जबकि आरती शेफाली के कान के पास चिल्ला रही हैं कि रिपोर्टर लोग किस तरह के कटेंट देते हैं। यहां बजर बजता है और पहला पार्ट खत्म होता है। सिद्धार्थ और असीम लगातार बहस करते हैं और उसके बाद नहीं बोलते हैं। देवोलीना भट्टाचार्जी लड़कियां कमजोर होती हैं, वाले मुद्दे को उठाती हैं। दिलजीत कौर उनका साथ देती हैं। पारस का कहना है कि अगर गाय के गोबर वाले टास्क में लड़कियां जीत गई, तो यह असीम के चेहरे पर एक थप्पड़ होगा।

माहिरा को किया गया टॉर्चर

सिद्धार्थ शुक्ला और कोएना मित्रा (Koena Mitra) नेट अप ड्यूटी पर हैं और वे शहनाज और माहिरा शर्मा को अपने साथ रखते हैं। टास्क की शुरुआत कोलगेट को अपने चेहर पर रगड़ने से होती है और माहिरा इसे करने से मना करते हुए बहस करती हैं और अबु सिद्धार्थ के सपोर्ट में करते हैं। देवोलीना गर्ल्स को चीयर्स कर रही हैं और कहती हैं अगर वे सही से कर लेंगी तो सिद्धार्थ से ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं। वह गाय के गोबर में सॉस और बर्फ मिलाती हैं और शहनाज इसे करते वक्त काफी हिम्मत दिखाती हैं। दलजीत इसमें बर्फ होने पर सवाल उठाती हैं और अबु की बेईमानी बताती है। अबु कहते हैं कि वह बर्फ हटा सकते हैं लेकिन शहनाज और महिरा को इसे सिर पर लगाना होगा। देवोलीना रोने लगती हैं क्योंकि हर कोई माहिरा को टॉर्चर करता है। इसके तुरंत बाद बजर बजता है। घर के सभी लोग खुश होते हैं।

दिलजीत के धीरे-धीरे खाने पर होती है बहस

कोएना मित्रा इसके बाद कहती हैं उन्हें किसी को नीचा दिखाना है, चाहे वो रश्मि हो या पिर सिद्धार्थ डे। उन्हें लगता की ये बहुत ही स्ट्रॉन्ग हैं लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला को लगता है कि वह ऐसा करने में सक्षम नहीं है। बाद में, देवोलीना , सिद्धार्थ, आरती लड़कियों के काम की तारीफ करते हैं। पारस, सिद्धार्थ और शहनाज किस (Kiss) और उसके बाद की बातें करने लगते हैं। शहनाज कहती हैं कि इसके बारे में उनसे बात करनी चाहिए। सिद्धार्थ डे और रश्मि के ड्यूटी पर आधे से ज्यादा वक्त बीत जाता है। वे लोग देवोलीना और दिलजीत को खिलाते हैं। सिद्धार्थ आते हैं और दिलजीत से खाने के लिए बोलते हैं और वह बहस में पड़ जाते हैं। वह उन्हें अंडा और मिर्ची खिलाते हैं, जबकि सिद्धार्थ उन्हें ज्यादा बातें करने से रोकता है। दिलजीत के धीरे-धीरे खाने को लेकर बहस होती है और माहिरा और बाकी लोग उनको प्रोत्साहित करते हैं। फाइनल बजर बजता है और टीम बी टास्क जीत जाती है। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि ऑपरेशन थियेटर के बाहर कोई कुछ नहीं खाएगा।

सिद्धार्थ और शेफाली के बीच होती है लड़ाई

सिद्धार्थ और शेफाली दोनों लड़ाई करते हैं। दोनों एक-दूसरे को ‘तुम कौन हो’ कहते हैं। इसके बाद शेफाली उन्हें ‘साला’ बोलती है, जिस पर दोनों फिर लड़ते हैं। लेकिन कोएना मित्रा दोनों को शांत करवाती है। शेफाली सिद्धार्थ डे और अबु के पास जाती हैं और कहती हैं कि ये सब क्या चल रहा है जबकि कोएना मित्रा और आरती सिंह सिद्धार्थ को शांत करते दिखाई दिए। रश्मि और दिलजीत सिद्धार्थ और शेफाली की लड़ाई के बारे में बात कर रहे हैं। रश्मि कहती हैं कि दोनों को अपने काम की रिस्पेक्ट करनी चाहिए।

टीम बी  एक प्वाइंट से जीती

बिग बॉस 13 के घर में टीम बी 1 प्वाइंट से जीत जाती है और वह पारस, शहनाज, शेफाली, माहिरा, दिलजीक और देवोलीना को बधाई देते हैं। वह कहते हैं कि अब पहली क्वीन चुनने का वक्त आ गया है। उसे कोई काम नहीं करना होगा और उसे एक स्पेशल रूम मिलेगा। बिग बॉस जीतने वाली टीम से कहता है कि वह किसी को भी क्वीन बनाए। शेफाली अपना बताती हैं और उसे जस्टीफाइ करती हैं। माहिरा, शहनाज, दिलजीत और पारस देवोलीन को चुनते हैं। देवोलीना भी अपने आपको नॉमिनेट करती हैं और इसकी वजह बताती हैं। शेफाली इससे खुश नहीं होती और सबसे बहस करती हैं। बिग बॉस पारस से क्वीन के बारे में पूछते हैं। शेफाली की असहमति की वजह से क्वीन वाला टास्क कैंसिल हो जाता है। हर कोई शेफाली पर गुस्सा होता है। देवोलीना और आरती शेफाली की चालाकी के बारे में बात करते हैं। इसके बाद देवोलीना शेफाली से बहस करती हैं। दिलजीत कहती हैं कि सभी को शेफाली से नॉर्मली बात करती हैं जबिक देवोलीना रोने लगती और रश्मि उन्हें चुप करवाती हैं। दिलजीत इसके बाद शहनाज, आरती और माहिरा से बात करती हैं।

शेफाली बग्गा चाहती हैं रिवॉर्ड

हालांकि कोएना मित्रा शेफाली के इस टास्क को बुरा बताती हैं और कहती हैं कि शेफाली के पास इसे अकेले पूरा करने की एनर्जी नहीं है। लेकिन शेफाली खुद पर भरोसा रखती हैं और टास्क को पूरा करने की बात करती हैं। कोएना जाती हैं और सबसे कहती हैं कि शेफाली का मानना है कि अगर टीम उनकी वजह से जीतती हैं, तो उन्हें रिवॉर्ड मिलना चाहिए और हर कोई इसे मानने से इंकार करता है। पारस और शहनाज घर में हो रही हलचल को लेकर बात कर रहे हैं । पारस गुस्ता होते हैं और चले जाते हैं। शहनाज शेफाली के साथ जाती है और उन्हे बताती है कि अगर वह जीत जाती हैं, तो वह कैसे गेम बदल देंगी। शेफाली इसके बाद कहती हैं कि जो वह सोचती हैं वह सही है और सही चीजें करती हैं। और यहीं ये एपिसोड खत्म होता है।

Bigg Boss 13 Bulletin Day 3: पारस छाबड़ा का आया शहनाज गिल पर दिल, नॉमिनेट हुई ये फीमेल कंटेस्टेंट

यहां देखिए बिग बॉस 13 से जुड़ा हुआ वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।