Bigg Boss 13 Bulletin Day 9: रश्मि देसाई सहित ये फीमेल कंटेस्टेंट नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल, सेफ जोन में शेफाली

Bigg Boss 13 Bulletin Day 9: बिग बॉस 13 के 7 अक्टूबर वाले एपिसोड एक अलग तरह से नॉमिनेशन करने का तरीका अपनाया गया। इस बार नॉमिनेशन करने की पावर मेल कंटेस्टेंट को दी गई।

बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई। (फोटोः वीडियो स्टिल)

बिग बॉस (Bigg Boss 13) के घर में हर दिन की तरह सोमवार को भी काफी हंगामा हुआ। ये नॉमिनेशन का दिन था। बिग बॉस 13 के 7 अक्टूबर वाले एपिसोड एक अलग तरह से नॉमिनेशन करने का तरीका अपनाया गया। इस बार नॉमिनेशन करने की पावर मेल कंटेस्टेंट को दी गई। इस मेल कंटेस्टेंट किसी भी फीमेल कंटेस्टेंट को बाहर निकालने की प्रक्रिया के लिए चुनता है।

बिग बॉस के घर में गार्डन एरिया है जिसमें एक बालकनी के साथ दो खिड़कियां है। इस टास्क में दो फीमेल कंटेस्टेंट को एक मेल कंटेस्टेंट को कन्विंस करना होगा। इसके बाद जिसके चेहरे पर मेल कंटेस्टेंट खिड़की बंद कर देंगे वह फीमेल नॉमिनेट हो जाएगी।

पारस छाबड़ा ने माहिरा शर्मा को किया सेफ

टास्क के पहले राउंड में पारस छाबड़ा (Parasa Chhabra Flirt), शहनाज गिल और माहिरा शर्मा काफी बात करते हुए दिखाई दिए। पारस छाबड़ा शहनाज गिल से लगातार फ्लर्ट करते हुए नजर आए। उन्होंने इस हफ्ते माहिरा शर्मा को सेफ कर लिया। इस दौरान शहनाज गिल काफी इमोशनल हो गई।

सिद्धार्थ शुक्ला के फैसले ने किया हैरान

नॉमिनेशन के दूसरे राउंड में टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला को रश्मि देसाई (Rashmi Desai)और आरती सिंह के बीच में किसी एक चुनना था। लेकिन उनके फैसले ने हैरान कर दिया। सिद्धार्थ ने आरती को सेव जोन में रखा जबकि नॉमिनेश के लिए रश्मि देसाई को चुना।

शेफाली बग्गा को सिद्धार्थ डे ने किया सेफ

सिद्धार्थ डे (Siddarth Dey) ने शेफाली बग्गा को छोड़ नॉमिनेशन के लिए शहनाज गिल को चुना। नॉमिनेशन के लिए इस हफ्ते रश्मि देसाई, शहनाज गिल, दिलजीत कौर और कोएना मित्रा हैं। शो के अगले हिस्से में शेफाली बग्गा और सिद्धार्थ डे के बीच प्यार को दिखाया गया। शो में कुछ पलों के लिए दोनों एक-दूसरे के फ्लर्ट करते हुए नजर आए।

Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar: वीकेंड का वार के दूसरे दिन हुआ डबल धमाल, जानिए कौन बना किसका दुश्मन

यहां देखिए बिग बॉस 13 से जुड़ा हुआ वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।