Bigg Boss 13: नच बलिए 4 विनर दलजीत कौर पहुंची बिग बॉस के घर, एक्ट्रेस को मिली बेडरूम ड्यूटी

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में दलजीत कौर ( Dalljit Kaur) की एंट्री हो चुकी हैं। उन्हें घर में बेडरूम ड्यूटी दी गई है और जानिए उनके शो में पार्टनर कौन बने हैं।

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट दलजीत कौर। (फोटोः इंस्टाग्राम)

बिग बॉस 13 आज से शुरु हो चुका है (Bigg Boss 13 Grand Premiere)। टीवी एक्ट्रेस  दलजीत कौर शो की कंटेस्टेंट बनी हैं। शो में एंट्री करते वक्त एक्ट्रेस  ने अपनी जिंदगी के बारे में लोगों को बताया। एक्ट्रेस ने इस बात की भी उम्मीद जताई की हो सकता है कि उन्हें शो अपना प्यार मिल जाए। उन्हें बिग बॉस के घर में बेडरूम की ड्यूटी दी गई है। उनके पार्टनर इस काम में सिद्धार्थ शुक्ला बने हैं। यहां हम आपको इस खूबसूरत एक्ट्रेस के बारे में हर वो बात बताएंगे, जो आप नहीं जानते हैं। दलजीत कौर एक टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस, सोप ओपेपरा और डांसर हैं। दलजीत कौर के बेस्ट सीरियल कुमकुम एक प्यारा सा बंधन (2005), कैसा ये प्यार है (2005) और मानो या ना मानो (2006) है।

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur TV Serial) ने कई टीवी सीरियसल में काम किया है। बिग बॉस 13 में वह रश्मि देसाई, वाहवबिज दोराबजी और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे मजबूत कंटेस्टेंट को टक्कर देंगे। उन्होंने सीरियल कुलवधु से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने छूना है आसमान और संतान जैसे सीरियल में काम किया। इसके अलावा उन्होंने सहारा वन रियलिटी शो सास वर्सेज बहु और नच बलिए 4 में शालीन भनोट (Shaleen Bahnot) के साथ बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया। उनका जन्म 15 नवंबर 1982 को हुआ। वह अभी 37 साल की हैं।

यहां जानिए उनके बारे अनसुनी बातें-

  • दलजीत कौर का होम टाउन कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरु है।
  • कर्नाटक में जन्म के बावजूद दलजीत कौर सिख धर्म को मानती है।
  • दलजीत कौर का तलाक हो चुका है। वह साल 2009 से 2015 तक अपने पति शालीन भनोट के साथ रहीं।
  • साल 2009 में उन्होंने नच बलिए 4 जीता। इसमें उनके पार्टनर एक्स हस्बैंड शालीन भनोट थे।
  • दलजीत कौर का एक बेटा भी है।
  • साल 2004 में दलजीत कौर ने मिस पुणे का खिताब जीता था।

Bigg Boss 13: ‘शर्टलेस’ सलमान खान ने शुरू की शो की शूटिंग, जानिए किस दिन होगा बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले

यहां देखिए, कोएना मित्रा से लेकर देवोलीना तक ये हैं बिग बॉस सीजन 13 की फुल लिस्ट…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।