Bigg Boss 13 Day 25: सांप सीढ़ी के टास्क में सारी हदें हुई पार, शहनाज गिल-देवोलीना में हुई हाथापाई

Bigg Boss 13 Day 25: बिग बॉस 13 के घर में सांप सीढ़ी का टास्क किया गया, जिसमें घरवालों के बीच जमकर हंगामा किया गया। जानिए बुधवार को दिखाए गए एपिसोड में क्या-क्या हुआ?

बिग बॉस 13 (फोटो साभार- ट्विटर)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के बुधवार को दिखाए गए एपिसोड में काफी कुछ होता हुआ देखा गया। बिग बॉस में मिले टास्क को जीतने के लिए कंटेस्टेंट सारी हदें पार करते हुए नजर आएं। आइए आपको बताते हैं कि बुधवार के दिन बिग बॉस के घर में मिले सांप सीढ़ी के टास्क को घरवालों ने किसे और किस तरह से खेला। घर में सुबह की शुरुआत ‘नागिन डांस नचना’ के गाने के साथ होती है। इसके बाद शेफाली का टास्क पढ़ कर सुनाती हैं। बिग बॉस ने सभी नॉमिनेटेट प्रतियोगियों को सांप-सीढ़ी टास्क दिया है। इस खेल में जो जीतेगा इस हफ्ते उसकी नॉमिनेशन सुरक्षित हो जाएगी। इस टास्क में सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को मिट्टी की सीढ़ी बनानी होगी। जो पहले सीढ़ी बनाएगा वह सुरक्षित हो जाएगा।

शहनाज गिल (Shehnaz Gill) सिद्धार्थ के साथ मस्ती करती हुई नजर आती हैं। वह उनके काले होठों को लाल करने के लिए लिपिस्टिक लगाने वाली होती है, लेकिन उनका दांव उलटा पड़ जाता है। सिद्धार्थ शहनाज के होठों को लिपिस्टिक से रंग देता है। इसके बाद वह सिद्धार्थ से परेशान न करने की दुहाई देती हैं। सांप सीढ़ी के टास्क में सभी कंटेस्टेंट सीढ़ी बनाते हुए नजर आते हैं। तभी पारस छाबड़ा गुस्से में आकर सिद्धार्थ शुक्ला पर मिट्टी गिरा देते हैं, इससे सिद्धार्थ शुक्ला गुस्सा होकर एक दूसरे की सीढ़ी बिगाड़ने लगते हैं। इससे माहौल ज्यादा खराब हो जाता है और दोनों एक दूसरे से भिड़ जाते हैं। दोनों एक दूसरे पर चिल्लाने लगते हैं।

सांप सीढ़ी के टास्क शुरू होते ही महायुद्ध छिड़ गया। सिद्धार्थ शुक्ला इतना ज्यादा गुस्सा हो जाते हैं और किसी की नहीं सुनते और हर किसी से लड़ाई करने लगते हैं। टास्क के दौरान सब चिल्ला रहे होते हैं तभी अचानक शहनाज और देवोलीना आपस में हाथापाई पर उतर आती हैं। हालात एक और भी खराब होते हुए दिखाई देते हैं।

Bigg Boss 13 Day 24: घर में कुछ इस तरह से हुआ नॉमिनेशन टास्क, शेफाली बग्गा के सवाल से परेशान हुए पारस

यहां देखिए बिग बॉस 13 से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।