बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का दूसरा हफ्ता पूरा हुआ नहीं की इस शो को लेकर लगातार बैन किए जाने की मांग उठ रही है। आम लोगों के बाद अब करणी सेना (Karni Sena) ने इस शो को तुरंत बंद किए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि ये भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। इसके साथ ही बीजेपी (BJP) के विधायक नंद किशोर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में पत्र लिखकर इस शो को बैन किए जाने की मांग की है।
करणी सेना ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) के मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा -बिग बॉस हिंदू ट्रेडिशन का नेशनल टेलीविजन पर अपमान कर रहा है। इस शो में लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। युवा पढ़ी को भटकाया जा रहा है। शो में काफी ज्यादा अभ्रदता है इस परिवार के साथ नहीं देख सकता है।
इसके अलावा करणी सेना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर बिग बॉस के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रावाई करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर लव जिहाद को बढ़ावा देने और हिंदू संस्कृति का अपमान करने के लिए सलमान खान के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने की मांग की बात कही है।
वहीं, बीजेपी विधायक नंद किशोर ने सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बिग बॉस को बैन किए जाने की मांग की है। विधायक ने अपने पत्र में लिखा- ये शो हमारी संस्कृति के खिलाफ है और इंटिमेट सीन इसका हिस्सा है। अलग-अलग समुदाय के लोगों को बेड पार्टनर्स बनाया गया है, जोकि अहसनीय है। एक तरफ जहां पीएम मोदी भारत को उसकी खोई हुई शान वापस दिलाने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरी और इस तरह के शो देश की संस्कृति को बर्बाद कर रहे हैं।
यहां देखिए बिग बॉस 13 से जुड़ा हुआ वीडियो…