टीवी पर अच्छे-अच्छे सीरियल को एक साइड कर देने वाला शो यानि बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) का आज धमाकेदार आगाज होने जा रहा है। शो आज यानी 29 सितंबर को अपने ग्रैंड प्रीमियर के लिए रात 9 बजे से टीवी की दुनिया पर दस्तक देने को बेताब हैं। जैसे की हम आपको पहले ही बता चुके हैं की इस बार शो में काफी सारा ड्रामा-एक्शन-रोमांच और धमाल देखने को मिलने वाला है। ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) और बिग बॉस 13 के फैंस इस बात से परेशान हैं कि घर से बाहर रहते हुए वो कैसे इस शो के ग्रैंड प्रीमियर का आनंद उठाएं। ऐसे में अब आपको परेशान होने की ज्यादा जरुरत नहीं हैं हम आपको यहां बताएंगे कि कैसे आप इस शो का जमकर मजा उठा सकते हैं।
सलमान खान और बिग बॉस लवर्स को ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है आखिरकार 29 सितंबर की रात को फैंस के सामने कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा होगा वहीं शो में कई सारे टेढ़े ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे। इनमें सबसे बड़ा ट्विस्ट 4 हफ्तों में आने वाले फिनाले का है। जब सलमान खान ने पहली बार बिग बॉस के प्रोमो में 4 हफ्ते में फिनाले की बात कही तो इसने कई लोगों को कंफ्यूजन में डाल दिया कि 4 हफ्तों में शो कैसे खत्म हो सकता हैं। लेकिन वहीं दूसरे प्रोमो में सलमान ने इस बात का खुलासा किया था कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं आप इस रात का मजा कब और कैसे उठा सकते हैं।
बिग बॉस 13 का टीवी पर आने का समय…
बिग बॉस 13 का ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड 29 सितंबर को रात 9 बजे से कलर्स टीवी प्रसारित होगा। जबकि वीकेंड का वार एपिसोड रात 9:00 बजे टीवी पर दिखाया जाएगा। लेकिन वहीं शो सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे से दिखाया जाएगा।
बिग बॉस 13 को ऑनलाइन कैसे देखें और लाइव स्ट्रीमिंग कैसे करें?
एपिसोड खत्म होने के ठीक बाद बिग बॉस सीजन 13 को केवल वूट ऐप पर ही देखा जा सकता है, और इसके अलावा आप वूट पर बिहाइंड द सीन का भी भरपूर आनंद ले सकते हैं। जिन्हें लाइव एपिसोड के दौरान टेलीविजन पर नहीं दिखाया जाता हैं।
आपको बता दें कि अभी तक बिग बॉस सीजन 13 में सात कंटेस्टेंट्स का नाम कंफर्म माना जा रहा है। जिनमें देवोलीना भट्टाचार्जी, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, आरती सिंह, शहनाज गिल और कोइना मित्रा के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: ‘शर्टलेस’ सलमान खान ने शुरू की शो की शूटिंग, जानिए किस दिन होगा बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले