Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में इस बार होगा भूतों का बसेरा, कंटेस्टेंट के लिए आसान नहीं होगा दाखिल होना

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) का शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) ऑन एयर होने से पहले खासा सुर्खियों में है। इस महीने से शो शुरू हो रहा है। इस बार सभी कंटेस्टेंट को दो ग्रुप में रखा जाएगा।

सलमान खान की तस्वीर (फोटो- ट्विटर)

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) इस समय अपनी अगली फिल्म दबंग 3 (Dabanggg 3 Movie) की शूटिंग में बिजी हैं। इसी महीने से उनका पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) भी शुरू होने जा रहा है। सलमान के शो के तीन प्रोमो भी रिलीज हो चुके हैं। इस सीजन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इस बार सभी कंटेस्टेंट को दो ग्रुप में डिवाइड किया जाएगा।

हमारी अंग्रेजी वेबसाइट ‘पिंकविला’ की खबर के अनुसार, इस साल सभी कंटेस्टेंट सेलिब्रिटी होंगे और सभी को दो ग्रुप में रखा जाएगा। इन ग्रुप को ‘प्लेयर्स’ और ‘घोस्ट’ नाम दिया जाएगा। वह लोग एक दूसरे से अनजान होंगे और ‘प्लेयर्स’ में शामिल सदस्यों को ‘घोस्ट’ के सदस्यों को बेनकाब करना होगा और घर में दाखिल होने के लिए अपना रास्ता बनाना होगा। वहीं ‘घोस्ट’ में शामिल सदस्यों को खुद को बेनकाब होने से बचाना होगा और ‘प्लेयर्स’ को घर में दाखिल होने से रोकना होगा।

‘घोस्ट’ टीम में होंगे यह सदस्य

बताया जा रहा है कि बिग बॉस 13 की ‘घोस्ट’ टीम में 6 लोग होंगे, जिनमें मेघना मलिक, पवित्र पूनिया और महिका शर्मा के नाम सामने आ रहे हैं। ‘प्लेयर्स’ टीम में रश्मि देसाई, दयानंद शेट्टी, राजपाल यादव, देवोलीना भट्टाचार्जी और सिद्धार्थ शुक्ला नजर आएंगे। शो में पहली बार पहले हफ्ते में एलिमिनेशन होगा और यह सलमान खान द्वारा कंटेस्टेंट की खराब परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा। दूसरे हफ्ते के लिए कंटेस्टेंट को नॉमिनेट भी दबंग खान करेंगे। इस बार आप मेल ‘बिग बॉस’ के साथ-साथ फीमेल ‘बिग बॉस’ की आवाज भी सुनेंगे।

4 हफ्तों में होगा ‘बिग बॉस 13’ का फिनाले!

‘बिग बॉस 13’ के हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में सलमान खान शो के बारे में कहते हैं, ‘इस बार बिग बॉस में समय रेत की तरह फिसलेगा। 4 हफ्तों में होगा फिनाले। पहला फिनाले अंगड़ाई है, बाकी आगे चढ़ाई है। ये सीजन होगा सुपर टेढ़ा।’

Inshallah Movie: सलमान खान और आलिया भट्ट ने एक साथ किया ये काम

‘बिग बॉस 13’ के लिए सलमान खान ने शुरू की तैयारियां, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।