Bigg Boss 13: सलमान खान के शो बिग बॉस के चलते ऑफ एयर हो सकते हैं कलर्स के ये दो बड़े सीरियल

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से जल्द ही शुरु होने वाला है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इसके आते ही कलर्स के दो बड़े सीरियल ऑफ एयर (Off Air) हो सकते हैं। जानिए क्या है इसके पीछे की वजह।

बिग बॉस 13 की वजह से ऑफ एयर हो सकते हैं कलर्स के दो सीरियल (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

दर्शकों के बीच जल्द ही बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) शुरु होने वाला है। एक बार फिर सलमान खान (Salman Khan) इस शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे। वहीं, यह शो दर्शकों के बीच एक अलग टाइम पर आने वाला है, जिसके चलते पर्ल वी पूरी (Pearl V Puri) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के सीरियल ऑफ एयर (Off Air) हो सकते हैं। जी हां, ऐसा कहा जा रहा है कि बिग बॉस का नया सीजन 10 से 11 बजे हर दिन दिखाया जाएगा, जिसका असर बेपनाह प्यार और विष सीरियल पर दिखेगा।

एबीपी न्यूज की एक खबर के मुताबिक एक अलग टाइम पर बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13 News) को लोगों के बीच लाया जाएगा, जिसके चलते कलर्स पर हाल ही में ऑन एयर हुए दो सीरियल रिप्लेस हो सकते है। जोकि बेपनाह प्यार और विष हैं। ऐसे ही एक सोर्स ने आईबी टाइम्स को जानकारी दी है कि मेकर्स बिग बॉस सीजन 13 की टाइम में कुछ चेंज लाना चाहते हैं। पिछले साल ये शो रात 9 बजे आता था, लेकिन अब बिग बॉस 13 हर रोज दर्शकों के बीच रात 10 बजे आएगा। ऐसे में ये शो कलर्स के दो सीरियल बेपनाह प्यार और विष को रिप्लेस करेगा। ये दोनों सीरियल बिग बॉस के शुरु होने के बाद ऑफ एयर कर दिए जाएंगे। फिलहाल इस बात में कितना सचाई है वो तो आगे जाकर ही पता लग पाएगा।

आपको बताते चलें कि एक्टर पर्ल वी पुरी और इशिता दत्ता  के सीरियल ‘बेपनाह प्यार’ का प्रीमियर 3 जून को हुआ था। जबकि देबिना बनर्जीऔर विशाल वशिष्ठ का सीरियल ‘विष’ 10 जून को ऑन एयर हुआ था। यदि ये बात सच निकलती है तो ये सीरियल के फैंस के लिए एक बड़ा झटका साबित होगी।

Bigg Boss 13: शो को होस्ट करने के लिए सलमान खान को मिलेंगे 403 करोड़ ! हर एपिसोड का करेंगे इतना चार्ज

यहां देखिए बिग बॉस 13 से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।