Bigg Boss 13: सिद्धार्थ असीम और रश्मि के फैन्स को लगा बड़ा झटका, मॉल टास्क कैंसिल होते ही प्रशंशक हुए निराश

मॉल का टास्क कैंसिल होने की वजह से प्रशंशको को लगा बड़ा झटका, पूर्व प्रतियोगी विकास गुप्ता ने टास्क को बताया अफवाह

  |     |     |     |   Published 
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ असीम और रश्मि के फैन्स को लगा बड़ा झटका, मॉल टास्क कैंसिल होते ही प्रशंशक हुए निराश
बिगबॉस 13

Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 दर्शको के बिच जमकर तहलका मचा रहा है। शो में हो रहे टास्क और प्रेस कॉनफेरेन्स को लेकर शो सोशल मीडिया के सुर्खियों में बना हुआ है। शो में जल्द ही फाइनल एपिसोड आने वाला है जिसको लेकर दर्शक और कंटेस्टेंट दोनों एक्ससिटेड है। शो में बने रहने के लिए कंटेस्टेंट को हर वो चीज करता देखा जा रहा है जो उनके करना पसंद नहीं था। शो में प्रेस कॉनफेरेन्स के दौरान भी कंटेस्टेंट्स को रिपोर्ट्स के कई तीखे सवालों का जवाब देना पड़ा।

बता दे, बिगबॉस 13 के शो के सभी प्रशंसकों के लिए एक दिल दहला देने वाली हादसा हुआ जिसको लेकर प्रशंशक काफी नाराज हुए। दरअसल जो टास्क (6 फरवरी, 2020) के लिए निर्धारित हुआ था वह किसी कारण कैंसिल कर दिया गया था। प्रशंशक सुबह से ही मुंबई में गोरेगांव स्थित मॉल में बड़ी संख्या में अपनी पसंदीदा प्रतियोगी की जयकार की लेकिन अंत में टास्क को कैंसिल घोषित कर दिया गया था।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि तीन इलीट क्लब मेंबर रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज़ को बिगबॉस के घर के बाहर मॉल में एक टास्क करने के लिए लाया जा रहा था जिसकी वजह से मॉल के बाहर बेहद भीड़ जमा हो गई थी। लेकिन नवीनतम चर्चा यह है कि मॉल का टास्क रद्द कर दिया गया है। कई ऑनलाइन स्रोतों के अनुसार, मॉल प्रबंधन ने पुष्टि की कि ऐसा कोई कार्य नहीं होगा। इसके अलावा कुछ घंटे बाद पुलिस मॉल में आए और भीड़ को हटाया।

पूर्व प्रतियोगी, विकास गुप्ता ने भी इस पर ट्वीट कर लिखा ऐसा कोई टास्क होने वाला ही नहीं था ये सिर्फ एक अफवाह था। बिगबॉस के मेकर्स ने कभी ऐसा कोई टास्क बनाया ही नहीं था। मालूम हो, आने वाले 15 फरवरी को बिगबॉस 13 का फाइनल होने वाला है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: ampikasingh



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , , , ,

    Leave a Reply