Bigg Boss 13: बिग बॉस में इस बात को लेकर भिड़े दोनों सिद्धार्थ, खराब हुआ घर का माहौल, लोग परेशान

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में आते ही लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है। जानिए पारस छाबड़ा और असीम रियाज के बाद क्यों झगड़े सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और सिद्धार्थ डे (Siddharth Dey) । देखिए वीडियो।

सिद्धार्थ शुक्ला-सिद्धार्थ डे में लड़ाई (फोटो साभार- गूगल)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के शुरु होते ही कुछ कंटेस्टेंट के बीच दर्शकों को नोकझोक देखने को मिल रही है। जहां शो के पहले दिन पारस छाबड़ा और असीम रियाज के बीच अनबन होती हुई नजर आई। वहीं, बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में घर में रहने वाले दोनों सिद्धार्थ एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे। सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और सिद्धार्थ (Siddharth Dey)  के बीच लड़ाई खाने को लेकर होने वाली है।

कलर्स टीवी ने एक वीडियो आने वाले एपिसोड से जुड़ा हुआ शेयर किया है, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला और सिद्धार्थ डे (Bigg Boss 13 Fights) भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों खाना सर्व करने के दौरान एक दूसरे को बुरा भला कहने लगते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला जहां सिद्धार्थ डे को छोटे दिमाग वाला आदमी कहते हैं। वहीं सिद्धार्थ डे कहते है सिद्धार्थ जबरदस्ती का गुस्सा दिखा रहे हैं। सिद्धार्थ डे को सिद्धार्थ शुक्ला कहते हुए नजर आते है कि वो जबरदस्ती स्मार्ट बनने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं, अब तक बिग बॉस का दूसरा दिन भी काफी जबरदस्त रहा। मालकिन अमीषा पेटल ने घरवालों को 2 टास्क दिए। अमीषा पटेल घरवालों को पहला राशन टास्क देती है। वहीं, दूसरा टास्क होता है मालकिन चाहती है। इस टास्क में लड़कियों के हाथ में पावर होती है। लड़कियों असीम और अबू मलिक को चुनती हैं। जहां वो असीम को शार्ट टेम्पर बताती है। तो वहीं, अबू मलिक को लाउड। इस टास्क को लेकर अब लोग एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। पहले दिन कराए गए टास्क को लोगों ने बकवास बताया। क्या आपको भी बिग बॉस में किया गया ये टास्क लगा बकवास तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए।

Bigg Boss 13 Bulletin Day 2: असीम रियाज के खिलाफ हुए सिद्धार्थ डे-पारस छाबड़ा, घरवालों को मिले ये दो टास्क

यहां देखिए बिग बॉस 13 से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।