Bigg Boss 13: बिग बॉस में भिड़ीं देवोलीना भट्टाचार्जी और शेफाली बग्गा, फूट-फूटकर रोने लगीं ‘गोपी बहू’

छोटे पर्दे का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) शुरू हो चुका है। गुरुवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और शेफाली बग्गा (Shefali Bagga) के बीच जमकर कहासुनी हुई।

देवोलीना भट्टाचार्जी और शेफाली बग्गा। (फोटो- ट्विटर)

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) 29 सितंबर से शुरू हो चुका है। शो के पहले हफ्ते में ही कंटेस्टेंट के बीच रिश्ते-नाते, प्यार-मोहब्बत, लड़ाई-झगड़ा सब कुछ देखने को मिल चुका है। गुरुवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में शेफाली बग्गा (Shefali Bagga) और ‘गोपी बहू’ देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के बीच जमकर कहासुनी हुई।

दरअसल ‘बिग बॉस’ ने घर के सदस्यों को दो टीमों में बांटते हुए ‘हॉस्पिटल टास्क’ दिया था। इस टास्क में पारस छाबड़ा, देवोलीना भट्टाचार्जी, शेफाली बग्गा, माहिरा शर्मा और दलजीत कौर की टीम जीत जाती है। जिसके बाद ‘बिग बॉस’ जीती हुई टीम को उनकी टीम में से ही किसी एक कंटेस्टेंट (महिला) का नाम चुनने के लिए कहते हैं, जिसे इस हफ्ते की क्वीन बनाया जाना था। सभी सदस्य देवोलीना के नाम पर सहमति जताते हैं, लेकिन शेफाली खुद को बेहतर बताते हुए देवोलीना के नाम पर असहमति जताती हैं। सभी सदस्यों की सहमति नहीं बनने पर ‘बिग बॉस’ इस हफ्ते की इस प्रक्रिया को रद्द कर देते हैं।

देवोलीना ने शेफाली को बताया ‘चालाक लोमड़ी’

जिसके बाद टीम के सभी सदस्य एक के बाद एक करके शेफाली बग्गा पर गुस्सा निकालते हैं। देवोलीना भट्टाचार्जी और आरती सिंह आपस में बात कर रहे होते हैं। इस दौरान देवोलीना शेफाली को ‘चालाक लोमड़ी’ बताती हैं। वहां फौरन शेफाली आ जाती हैं और दोनों के बीच जमकर कहासुनी शुरू हो जाती है। घर के सदस्य उनका झगड़ा रोकते हैं। रश्मि देसाई देवोलीना को वहां से ले जाती हैं। जिसके बाद देवोलीना फूट-फूटकर रोने लगती हैं। रश्मि उन्हें शांत कराती हैं। कोएना मित्रा भी शेफाली को समझाने आती हैं, लेकिन शेफाली खुद को सही बताती हैं। गुरुवार को शेफाली बग्गा का सिद्धार्थ शुक्ला से भी झगड़ा हुआ था।

Bigg Boss 13 Bulletin Day 3: पारस छाबड़ा का आया शहनाज गिल पर दिल, नॉमिनेट हुई ये फीमेल कंटेस्टेंट

यहां देखिए बिग बॉस 13 से जुड़ा हुआ वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।