सलमान खान ने दिया ऑफर, बिग बॉस 13 में धमाल मचा सकती हैं वाहबिज दोराबजी और रश्मि देसाई

बिग बॉस 13 के लिए टीवी की मशहूर कलाकार रश्मि देसाई को भी अप्रोच किया जा रहा है। कथित तौर पर शो का हिस्सा बनने के लिए वाहबिज दोराबाजी को अच्छा खासा पैसा ऑफर किया गया है।

वहाबिज दोराबजी और रश्मी देसाई। (फोटोः हिंदीरश)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)के प्रीमियर को कुछ महीने ही बचे हैं ऐसे में यह स्वाभाविक है कि हर उस सेलिब्रिटी से संपर्क करें जो उनके शो के लिए ‘मसाला’ यानी हिट होने की गारंटी दे सकें। खबरें आ रही है कि सीरियल सरस्वती चंद्र की कलाकार वाहबिज दोराबजी को बिग बॉस 13 के लिए अप्रोच किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस 13 ( Bigg Boss 13 Contestants) के लिए टीवी की मशहूर कलाकार रश्मि देसाई को भी अप्रोच किया जा रहा है। कथित तौर पर शो का हिस्सा बनने के लिए वाहबिज दोराबाजी को अच्छा खासा पैसा ऑफर किया गया है। बता दें कि वाहबिज दोहराबजी के तलाक का मुकदमा चल रहा है जिससे अभी यह नहीं तय हो पाया है कि उन्होंने बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंटशिप को स्वीकार किया है या नहीं।

आपको बता दें कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13 Shooting)की शूटिंग मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में की जाएगी जो पिछले हर साल लोनावाला में शूट की गई थी। बता दें कि सलमान खान लगातार दसवीं बार इस शो को होस्ट करने जा रहे हैं। इस शो का प्रीमियर सितंबर के आखिर में होगा।

टीवी से दूरी

गौरतलब है कि रश्मि देसाई(Rashmi Desai) आखिरी बार कलर्स के फैमली ड्रामा ‘दिल से दिल तक’ में दिखाई दी थी, जिसका आखिरी एपिसोड 1 जून 2018 को आया था। लगभग एक साल हो गया है, उन्होंने कोई भी प्रोजेक्ट अपने हाथ में नहीं लिया है। टीवी के ये बड़ी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की तबीयत ठीक नहीं है।

रश्मि देसाई को  बीमारी

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने (Rashmi Desai Interview) बताया कि उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा,’मैं पिछले कई महीनों से हेल्थ इशु का सामना कर रही हूं। पिछले साल दिसंबर में, मुझे सराइअसिस(त्वचा रोग) की बीमारी का पता चला। इसे ठीक होने में बहुत समय लगता है। कई बार ये पूरी तरह से ठीक नहीं होता है।’

Bhabiji Ghar Par Hain: विभूति नारायण के कहने पर शो में पहुंचे सलमान खान

यहां देखिए रश्मि देसाई का पूरा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।