Bigg Boss 13 Day 35 Weekend Ka Vaar: शेफाली बग्गा हुई घर से बेघर, इस स्टार की एंट्री से घबराई शाहनाज गिल

Bigg Boss Weekend Ka Vaar: इस बार बिग बॉस 13 के घर से नॉमिनेट हुई शेफाली बग्गा। इस कंटेस्टेंट की एंट्री से घबराई शाहनाज गिल।

बिग बॉस 13 का वीकेंड का वार (फोटो साभार- ट्विटर)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) बेहद ही जबरदस्त रहा। इस दौरान तबीयत खराब होने के बावजूद सलमान खान ने शो को बेहतरीन तरीके से होस्ट किया। शनिवार के दिन दिखाए गए एपिसोड में कई स्टार्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई। इतना ही नहीं सुल्‍तानी अखाड़ा की लड़ाई जीतने के लिए लड़कों को लड़कियां सपॉर्ट और मोटिवेट करती नजर आईं।

पहला राउंड सिद्धार्थ शुक्‍ला (Siddharth Shukla)जीत जाते हैं। सेकंड राउंड के विनर पारस छाबड़ा होते हैं जो कि अपने प्रतिद्वंदी को मार गिराते हैं। तीसरा राउंड आसिम रियाज जीत जाते हैं। इतना ही नहींं, इसके बाद सलमान घरवालों की क्‍लास लेते हैं। सलमान घरवालों के कनेक्‍शन्‍स पर सवाल उठाते हैं। लोगों को लगता है कि देवोलीना और रश्मि ने टास्‍क में अपना 100 पर्सेंट नहीं दिया।

कांटे की टक्‍कर देने के लिए अरहान खान बिग बॉस के घर आते हैं। गौहर खान के सवालों का सामना अरहान खान करते हैं। वह कहते हैं कि वह और रश्मि सिर्फ दोस्‍त हैं। वह गौहर के सवालों के जवाब पूरे आत्मविश्वास के साथ देते हैं। अरहान को लगता है कि सिद्धार्थ उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी हैं। वह बुल पर सवार हो जाते हैं और इस तरह उनका वेलकम होता है।

इसके बाद इंटरनेट के वायरल किंग और ‘पहली फुरसत में निकल’ फेम हिंदुस्‍तानी भाऊ की ग्रैंड एंट्री होती है। अब ऐक्‍टर आयुष्‍मान खुराना की एंट्री होती है। वह पंजाब की मशहूर सिंगर हिमांशी खुराना को अपने साथ लाते हैं। इसके बाद फिल्‍म ‘बाला’ की दोनों ऐक्‍ट्रेसेस यामी गौतम और भूमि पेडनेकर भी आती हैं। हिमांशी खुराना बताती हैं कि उनका शहनाज गिल से घर के बाहर पंगा हुआ है। उन्‍हें लगता है कि शहनाज फेक हैं।

फाइनल एविक्‍शन होता है और शेफाली बग्गा बॉस के घर से बाहर हो जाती हैं। इसके बाद सलमान खान बताते हैं कि देवोलीना और रश्मि को भी घर से बाहर जाना पड़ेगा।

Bigg Boss 13: वीकेंड के वार एपिसोड में इन कंटेस्टेंट की जर्नी पर लगेगा ब्रेक, शो में आएगा नया मोड़

यहां देखिए बिग बॉस 13 से जुड़ा हुआ वीडियो…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।