Bigg Boss 14:नेपोटिज्म कमेंट पर सलमान खान ने लगाई राहुल वैद्य की क्लास, गुस्से में नजर आए सलमान

सलमान खान ने राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के 'नेपोटिज्म' कमेंट को लेकर राहुल की क्लास लगा दी। वहीं इसके बाद सलमान ने जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) को भी चेताया।

राहुल वैद्य और सलमान खान की फोटो (तस्वीर: सोशल मीडिया)

Bigg Boss 14: बिग बॉस 2020 के लास्ट एपिसोड यानी ‘वीकेंड का वार’ में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने इस बार घरवालों की जमकर खिंचाई की। सलमान खान ने राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के ‘नेपोटिज्म’ कमेंट को लेकर राहुल की क्लास लगा दी। वहीं इसके बाद सलमान ने जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) को भी चेताया। सलमान की खिंचाई से अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) भी नहीं बच पाए।

राहुल वैद्य ने जिस तरह से जान कुमार सानू पर नेपोटिज्म को लेकर कमेंट किया उस पर उनकी काफी आलोचना भी हुई। वहीं जब राहुल सलमान के निशाने पर आए तो उनकी क्लास लगना तय था। सलमान ने जमकर राहुल वैद्य की क्लास लगाई। सलमान इंडस्ट्री के कुछ स्टार्स के नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने अपने टैलंट के दम पर बहुत कुछ हासिल किया हैं। वे कहते हैं कि किसी को भी किसी भी तरह के भ्रम में रहने की जरूरत नहीं है। सलमान कहते हैं कि जान अपने दम पर शो में आए हैं और घर के बाकी सदस्य भी अपनी दम पर आए हैं।

इस दौरान सलमान खान घर में हो रही हिंसा को लेकर भी बात करते दिखे। उन्होंने कहा हर एक चीज की एक मर्यादा होती है। दूसरी तरफ अभिनव ने अपनी सफाई में उदाहरण दिया मगर राहुल और जैस्मिन को इस पर फर्क नहीं पड़ा। अभिनव को सलमान खान ने वकील कह कर बुलाया। अभिनव ने कई सारे उदाहरण देने की कोशिश की मगर सलमान नहीं माने। अभिनव अपनी सफाई में कई सारे उदाहरण देने लगे मगर पवित्रा पुनिया ने भी उनका विरोध ही किया।

सलमान ने जैस्मिन को समझाते हुए कहा कि उन्हें 50 से ज्यादा कॉल आई हैं। सभी लोग कह रहे हैं कि आप गलत हैं। इसके बाद जैस्मिन ने कबूला कि वे गुस्सा गई थीं। उन्होंने ये भी कबूला कि उन्होंने गुस्से में गाली दी और पानी फेंका।

शाहरुख़ खान का बर्थडे भी होगा इस साल वर्चुअल, घर बैठे कम्प्यूटर पर देखिये मन्नत!

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.