Bigg Boss 14: बिग बॉस 14 में बुधवार के एपिसोड में अर्शी खान और विकास गुप्ता के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली। घर में दिन की शुरुआत ही अर्शी और विकास के झगड़े से हुई। इसके बाद बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन से बचने के लिए टास्क दिया हैं। इस टास्क को लेकर सभी सदस्यों को को दो टीम में बांट दिया जाता है। जो टीम इस टास्क को जीतेगी वो नॉमिनेशन से बच जाएगी।
बिग बॉस घरवालों को नॉमिनेशन से बचने के लिए जो टास्क देते हैं उसे विंडो शॉप नाम दिया गया। जिसमें दो टीमें बनती हैं एक विकास की टीम और दूसरी अर्शी की टीम। विकास की टीम में रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन और कश्मीरा हैं। वहीं अर्शी की टीम में एजाज खान, अभिनव शुक्ला और राहुल महाजन हैं। दोनों टीम के पास एक-एक दुकान है जिसकी सुंदरता और सफाई उन्हें सुनिश्चित करनी है। टास्क में दोनों टीम एक-दूसरे की दुकान गंदा करने में पूरी कोशिश करते हैं।
.@jasminbhasin ne kaha ki, “opponent team humara manobal tod rahe hain, stay strong @kashmerashah”. #BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/2Xu4qEW5zR
— ColorsTV (@ColorsTV) December 9, 2020
इस समय घर के कैप्टन मनु पंजाबी हैं इसलिए बिग बॉस उन्हें टास्क का संचालक बनाते हैं। टास्क के पहले राउंड में अर्शी की टीम जीत जाती है। दूसरे राउंड में विकास की टीम को जीत मिलती है लेकिन टास्क के पहले राउंड के दौरान ही मनु पर रुबीना बायस्ड होने के आरोप लगाती हैं।
कश्मीरा दूसरी टीम के सदस्यों को उसे नॉमिनेशन से बचाने के लिए रिक्वेस्ट करती हैं। कश्मीरा, एजाज से कहती हैं कि अगर उनकी टीम हारती है तो रुबीना, जैस्मिन और विकास तीनों को उनके फैंस बचा लेंगे। अब नॉमिनेशन के लिए सिर्फ कश्मीरा ही बचती हैं इस पर कश्मीरा को बेघर होने का डर लगने लगता है।
वरुण धवन के बाद अब कृति सेनन भी आईं कोरोना की चपेट में