Bigg Boss 14: बिग बॉस सीजन 14 अब अपने फिनाले की ओर बढ़ता जा रहा है। जैसे जैसे ये सीजन आगे बढ़ रहा है कंटेस्टेंट्स को कई टास्क मिल रहे हैं। अब घर में छह नए चैलेंजर्स के साथ शो की शुरुआत हो चुकी है। अब तक शो में राखी सावंत (Rakhi Sawant) को छोड़कर बाकी सभी चैलेंजर्स की एंट्री हो गई है। मंगलवार के एपिसोड में इन चैलेंजर्स के आने के बाद पहला कैप्टेन्सी टास्क हुआ जो कि काफी मजेदार रहा। कैप्टेंसी टास्क को लेकर एजाज खान (Eijaz khan) और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के बीच जमकर लड़ाई भी हुई।
कैप्टेंसी टास्क को लेकर जब एजाज कहते हैं कि रुबीना (Rubian), अभिनव (Abhinav Shukla) और जैस्मिन (Jasmin Bhasin) कैप्टन बनने के लिए कोशिश ही नहीं कर रहे हैं, तब रुबीना एजाज के सामने अपनी बात कहती हैं कि एजाज ने ये साफ कह दिया था कि वो किसे कैप्टन बनाएंगे इस मामले में वे बहुत क्लियर हैं, तो उन्हें कन्विंस करने का कोई मतलब नहीं है। इसपर एजाज कहते हैं कि रुबीना ने उन्हें गलत समझा। दोनों के बीच इस बात को लेकर जमकर बहस होती है।
.@KhanEijaz tells @RubiDilaik ki agar unhe assume karna hai toh woh game hi na khelein. #BB14 #BiggBoss14 #BiggBoss2020 @BeingSalmanKhan #WeekendKaVaar
— ColorsTV (@ColorsTV) December 8, 2020
कैप्टन की चैन मिलने के बाद एजाज खान दूसरे बजर पर मनु पंजाबी को कैप्टन चुनते हैं। उसके बाद अगले बजर के साथ मनु, अर्शी को कैप्टन का चैन देते हैं। वहीं अर्शी चैन आगे बढ़ाते हुए दोबारा एजाज को कैप्टन बनाती हैं। इस पर एजाज फिर से अर्शी खान को कैप्टन की चैन दे देते हैं। इसके बाद आखिरी राउंड में अर्शी, मनु को कैप्टन बना देती हैं। इस तरह घर का नया कैप्टन मनु पंजाबी बन जाते हैं।
वरुण धवन के बाद अब कृति सेनन भी आईं कोरोना की चपेट में