Bigg Boss 14 Review: सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर अपनी मेज़बानी से सबको एंटरटेन करने आ गए हैं। टीवी की दुनिया का सबसे बाद शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) नए सीजन नए कंटेस्टेंट के साथ आपके सामने है और इस शो की शुरआत आज यानी 3 अक्टूबर 2020 से हो गई है। इस सीजन सीन पलटेगा, सलमान का यह कहना बिलकुल सही है क्यूंकि इस सीजन सबकुछ पलट गया है! आइये आपको बताते हैं कैसा रहा बिग बॉस 14 का पहला ग्रैंड एपिसोड!
सबसे पहले पिछले सीजन के खत्म होने के ठीक 9 महीने बाद शुरू हुए इस सीजन में दर्शक नए कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ शो का नया फॉर्मेट भी देखेंगे। ऐसे में आज ग्रैंड प्रीमियर के मौके पर सलमान ने शो की शुरुआत स्टेज पर स्पीच के साथ की। कोरोनावायरस की वजह से मेकर्स ने इस साल लाइव ऑडियंस को नहीं रखा है। चूंकि यह सीजन COVID-19 संकट के बीच होगा, प्रतियोगियों को कुछ लग्ज़री चीज़े भी दी गई है! इस साल के बिग बॉस के घर में एक सैलून, स्पा, मूवी थियेटर और शॉपिंग मॉल होगा। बेचारे पुराने कंटेस्टेंट जो बिना किसी एंटरटेनमेंट के यहाँ रहे, वैसे हमें लगता है कि इन सुविधाओं के पीछे भी बिग बॉस कुछ बड़ा करने वाले हैं।
बिग बॉस हमेशा वीकेंड और स्पेशल डेज के एपिसोड के लिए हमेशा मशहूर हस्तियों को शो में शामिल करते हैं! फिल्म अभिनेताओं से लेकर पूर्व प्रतियोगियों तक, रियलिटी शो में कई बार सितारों ने अपनी चमक दिखाई दी है। इस साल बिग बॉस सीजन 7 के विजेता गौहर खान, पिछले साल के विजेता सिद्धार्थ, अभिनेत्री हिना खान घर में मेहमान के रूप में प्रवेश करेंगे। इन्हें सलमान ने तूफानी सीनियर्स का नाम दिया है जो आने वाले कंटेस्टेंट को सेलेक्ट और रिजेक्ट कर रहे थे। ऐसे में इन्होने जान कुमार सानू, निशांत मलखानी, रुबीना दलैक और सारा गुरपाल को रिजेक्ट किया और राहुल वैद्या, अभिनव शुक्ला, ऐजाज़ खान, निक्की तम्बोली, जास्मिन भसीन, शेह्ज़ाद देओल और पवित्रा पुनिया को सेलेक्ट किया जो फिलहाल घर के अंदर है। रिजेक्ट लोगों के माथे पर रिजेक्ट का ठप्पा लगाकर साइड में जरूर बैठा दिया मगर उनके साथ क्या होगा ये हमें आगे पता चलेगा!
इसके अलावा ये शो हमें काफी लम्बा लगा जो जरुरत से ज्यादा था। 9 बजे शुरू हुआ ये शो 12.30 बजे तक चला और हमें लगता है कि इसकी वजह हमें लगती है ज़बरदस्ती के टास्क। इस शो में कंटेस्टेंट की एंट्री से लेकर बिग बॉस के घर उनके पहले कदम तक तीन पड़ाव थे। पहला BBQ(Bigg Boss Quotient) एक छोटा सा टास्क है जो खुद सलमान मंच पर ही देते हैं जिसके बाद कंटेस्टेंट का घर पर जाना तय करते हैं तूफानी सीनियर्स जो उन्हें नहीं दिखाई देते पर सलमान और दर्शकों को दिखाई देते हैं। ये हैं हिना खान (Hina Khan), गौहर खान (Gauahar Khan) और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) जी हाँ! ये तीन सीनियर्स अब बन गए हैं तूफानी सीनियर्स जो आने वाले कंटेस्टेंट को घर में प्रवेश करेंगे या नहीं इसका फैसलाकरते हैं! इनके हाथ था एक मीटर जिसपर सिलेक्ट और रिजेक्ट लिखा होगा। सलमान खान के साथ इंटरेक्शन के ज़रिये ये तीनों मिलकर लोगों को सिलेक्ट या रिजेक्ट करते हैं! तीसरा पड़ाव है TBC (To Be Continued) ये है शो के शुरूआती 2 सप्ताह जो कंटेस्टेंट के लिए बहुत ही जरुरी है और यह बात बार बार सलमान ने दोहराई है! इन सबके चलते शो कुछ ज्यादा लम्बा खींच गया लेकिन अंत तक लोगों को यह समझ नहीं आया कि रिजेक्टेड लोगों के साथ आगे क्या होने वाला है? इसके अलावा शो में राधे मां का आना भी कुछ बेतुका सा लगा, 5 मिनट के लिए राधे मां आई और उन्होंने घर की सभी जगहों को ध्यान से देखा!
इसके अलावा इंट्रेस्टिंग चीज़ ये थी की अगले दिन बिग बॉस के घर क्या होगा? इसमें हमें फिर से राधे मां दिखाई दी और घर के सदस्यों को ज्ञान बांटती हुई नज़र आई वहीँ यहाँ सिद्धार्थ शुक्ला उनके पैर छूते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा यहाँ जास्मिन और निक्की के बीच भी बहस को देखा गया और पहले ही दिन दोनों आंसू बहाती हुई भी दिखीं! देखते हैं तूफानी सीनियर्स, राधे मां और अन्य सिलेक्टेड और रिजेक्टेड कंटेस्टेंट यहाँ क्या क्या करते हैं!
वैसे, शो के टैगलाइन ‘सीन पलटेगा’ को इस ग्रान प्रीमियर के साथ कुछ लेना देना दिखाई नहीं दिया!
देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो