Bigg Boss 16: टीना दत्ता ने लगाया अंकित गुप्ता पर गंदा आरोप, तो भिड़ गए शालीन भनोट

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के कैप्टेंसी टास्क के लिए लड़ते हुए अंकित और टीना के बीच गंदा झगड़ा देखने को मिलने वाला है.

Bigg Boss 16: सलमान खान के शो बिग बॉस का 16वां सीजन लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो के दूसरे हफ्ते में एक खिलाड़ी घर से बेघर हो चुका है. वहीं अब शो में कप्तान बनने के लिए एर दूसरे से भिड़ रहे हैं कंटेस्टेंट्स. प्रियंका चाहर चौधरी दावेदारों में से एक हैं, वहीं बिग बॉस के अन्य कंटेस्टेंट्स टास्क जीतने के उनके रास्ते में परेशानियां पैदा करने का सोचते हैं. वहीं इसी बीच टीना और अंकित के बीच गंदा झगड़ा शुरु हो जाता है. यह भी पढ़ें: ‘सलमान खान ड्रग्स लेता है, आमिर का पता नहीं, एक्ट्रेसेस का तो भगवान मालिक’; बाबा रामदेव के निशाने पर बॉलीवुड

भिड़ गए अंकित और टीना

हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें टीना और अंकित के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है. दरअसल टीना, प्रियंका के टास्क में बाधा डालने की कोशिश करती हैं. दोनों आपस में भिड़ते हुए नजर आते हैं दोनों को अन्य कंटेस्टेंट्स ऐसा करने से रोकते हैं. तभी शालीन भनोट बीच में कदम बढ़ाते हैं हुए अंकित को चेतावनी देते नजर आते हैं. वो अंकित को टीना को नहीं छूने के लिए कहते हैं ऐसे में चीजें और भी खराब हो जाती हैं. शालीन कहता है कि वह आखिरी बार उसे नहीं छूने और सभी के लिए चीजों को खराब ना बनाने का अनुरोध कर रहा है. इसके बाद अंकित शालीन को समझाते हुए नजर आए हैं वो बोलते हैं,’ मैं उसे बिल्कुल नहीं छू रहा हूं लेकिन मुझे उसकी हरकतों का जवाब चाहिए’.

वहीं आज के कैप्टेंसी टास्क के दौरान गोरी नागोरी घायल हो जाएगी. टास्क के दौरान प्रियंका पर पानी फेंकने के लिए बाल्टी हथियाने की कोशिश में वह बुरी तरह घायल होंगी. गोरी को रोते हुए देखा जाएगा. आज के एपिसोड में खूब लड़ाइयां, रोना-धोना देखने को मिलने वाला है. अब कौन बनता है नया कप्तान ये भी देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने पाकिस्तानी नोबेल विनर मलाला का किया सपोर्ट, मजाक उड़ाने पर हसन मिन्हाज की करी बोलती बंद

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Tanvi Sood :मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.