Tv News: बिग बॉस 16 के घर का माहौल पिछले एपिसोड में काफी इमोशनल भरा रहा. बिग बॉस ने सभी घरवालों को अपने दिल की बात कहने के लिए कन्फेशन रूम में बुलाया. इस दौरान प्रियंका, टीना, शिव काफी रोते हुए नजर आए. वहीं अब आज का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि आज घर को नया राजा या फिर रानी मिलने वाली है. वहीं अब नए राजा यानी की कप्तान से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की माने तो सुंबुल, शालीन और प्रियंका को पछाड़ के इस हफ्ते कप्तान बनने वाले हैं अंकित गुप्ता. यह भी पढ़ें: Aamir Khan: आमिर खान अपने पिता को याद कर हुए भावुक, कहा- ‘अब्बा जान को देखकर होती थी तकलीफ…’
अंकित गुप्ता बने नए कप्तान
बिग बॉस के घर में चुप रहने वाले, अपने काम से काम रखने वाले अंकित गुप्ता जब से प्रियंका से लड़कर बैठे हैं तभी से उनकी एक अलग गेम देखने को मिल रही है. बिग बॉस 16 में बीते ही हफ्ते एक टास्क हुआ था. जहां बिग बॉस ने सभी घरवालों को ये सुनहरा मौका दिया था कि वह 25 लाख या कैप्टेंसी की दावेदारी हासिल कर सकते हैं. जिनमें से सिर्फ शिव और सौंदर्या शर्मा ने 25 लाख का पासकोड लिया और अन्य सदस्य अंकित गुप्ता, प्रियंका चहर चौधरी, सुम्बुल तौकीर और शालीन भनोट ने इनाम राशि के ऊपर अपनी कैप्टेंसी चुनी. बिग बॉस के घर में आगामी एपिसोड में इन चारों के बीच घर में एक कैप्टेंसी टास्क होने वाला है, जहां ‘द खबरी’ की रिपोर्ट्स की मानें तो घर के सबसे शांत सदस्य यानी कि अंकित गुप्ता घर के नए कप्तान बनने वाले हैं. यह भी पढ़ें: BB16: शालीन भनोट की एक्स वाइफ पर कमेंट करना अर्चना गौतम पर पड़ा भारी, सलमान खान ने कहा- ‘खुद को समझती क्या हैं’
जनता ने दिए जबरदस्त रिएक्शन
अंकित गुप्ता के कप्तान बनने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक तरफ जहां कुछ यूजर्स को ये लग रहा है कि अंकित गुप्ता इस हफ्ते का पूरा गेम बदल देंगे वहीं कुछ को लग रहा है कि वो अपनी कैप्टेंसी प्रियंका के हिसाब से चलाएंगे. एक यूजर ने लिखा, ‘अंकित राजा बन गया है तो अब उनका गेम देखने में मजा आएगा’. एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही अच्छा हुआ अब आएगा ना मजा’. एक यूजर ने लिखा, ‘अब अंकित प्रियंका के हिसाब से अपनी कैप्टेंसी चलाने वाले हैं’.
यह भी पढ़ें: मीरा राजपूत ने खुद को स्टार वाइफ कहलाने को लेकर कही बड़ी बात, पूछा ‘स्टार हसबैंड क्यों नहीं ?..’
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: